Porsche 911 GT3 RS: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनकी गैरेज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल हैं. BMW से लेकर फेरारी तक, नागा चैतन्य के पास कई धांसू गाड़ियां हैं. और अब उनकी कलेक्शन में एक और शानदार कार शामिल हो गई है. – Porsche 911 GT3 RS
Porsche 911 GT3 RS
पॉर्शे अपने आप में लग्जरी का पर्याय है और फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे भी शौकिया होते हैं ऐसी चीजों के. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चोटी के अभिनेताओं में से एक नागा चैतन्य के पास पहले से ही कई शानदार कारें हैं, और अब उन्होंने अपने कलेक्शन में पॉर्शे 911 GT3 RS को भी शामिल कर लिया है. पॉर्शे इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नागा चैतन्य की उनकी नई कार के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.
तेज़ रफ्तार और धांसू लुक
Porsche 911 GT3 RS वाकई में एक शानदार कार है. इसमें सिंगल कूलर कॉन्सेप्ट के साथ S-Duct फ्रंट दिया गया है. साथ ही, एयर इन्टेक कवर और टर्बो बॉडी इसे और भी चौड़ा बनाते हैं. कार में लगे चौड़े पहिए ड्राइवर को बेहतर हैंडलिंग देते हैं. इसकी खास लाइटिंग इसे और भी स्पोर्टी लुक देती है.
दमदार परफॉर्मेंस
Porsche 911 GT3 RS सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, बल्कि ये परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. ये कार मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. और इसकी टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है! इस पॉर्शे कार में 4.0- लीटर का हाई रेविंग नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है. 4-वाल्व टेक्नोलॉजी इस कार को और भी पावरफुल बनाती है. ये इंजन 386 kW या 525 PS की पावर और 465 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Porsche 911 GT3 RS Price
ये पॉर्शे कार आपको लक्जरी का पूरा एहसास कराएगी. इसमें 12 स्पीकर्स लगे हैं, जो पूरी कार में क्रिस्टल क्लियर साउंड पहुंचाते हैं. साथ ही, My Porsche App कस्टमर को कई तरह की मदद देता है. इस शानदार पॉर्शे 911 GT3 RS की एक्स-शोरूम कीमत 3.51 करोड़ रुपये है.
Also read: लांच होने से पहले सामने आई Tata Altroz Racer की पहली झलक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स!