Tata Altroz Racer: भारत में भी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से वृद्धि कर रहा है, लोग ऑटोमोबाइल में काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं। यही कारण है कि कंपनी आए दिन नई-नई कार लॉन्च कर रही है। यदि आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रुचि रखते होंगे तो अपने टाटा (Tata Motors) का नाम जरुर सुना होगा। टाटा कंपनी कई दशकों से जबरदस्त ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तबाही मचाते हुए आ रहा है, और टाटा कंपनी की कई सारे कार लोगों के दिलों पर राज करती है।
अब हाल में ही खबरें ऐसी आ रही है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा का एक और धांसू कार एंट्री लेने वाला है। Tata Altroz के ज्यादा ताकतवर वर्जन Racer को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद है। आपको बता दूं कि इससे पहले इसके टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है। अब इस गाड़ी के फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। यदि आप इसके फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शूरू करते हैं।
सामने आई Tata Altroz Racer की पहली झलक
भारतीय मार्केट में टाटा की Altroz Race को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस धांसू कर को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। खास बात यह है कि सपोर्ट की गई यूनिट को कार को कवर नहीं किया गया था। जिससे टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार के स्पोर्टी वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसको लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह बनी हुई है।
लोग इस कर के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। यदि आप भी इसके फीचर्स और कीमत और आकर्षक लुक के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
जैसे ही टाटा के Altroz Race टेस्टिंग के दौरान लोग इसके फीचर्स के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा दुख है। अब इसके फीचर्स और लूक के बारे में जानकारी सामने आ गई है। खबरों की माने तो Tata Altroz Racer मॉड्यूल टिप एग्जास्ट को दिया जा सकता है, जिससे इसकी साउंड ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है।
इसके अलावा इस कार के फ्रंट मे रेसर की बैजिंग और रियल में आई टर्बो प्लस की बैटिंग को दिया जा सकता है। इसमें 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम सिल्वर और ब्लैक केविन थीम को ही दिया जाएगा। जो मौजूदा वेरिएंट में भी मिलती है इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा को भी इंक्लूड किया जाएगा।
Introducing the performance avatar of the ALTROZ that is sporty and stunning!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 11, 2023
A race car-inspired design combined with exhilarating performance to get your pulses racing!
Visit https://t.co/13c4fq0x9Z to know more. pic.twitter.com/emvS9OsA9M
कितना दमदार होगा इंजन
आपको बता दूं कि टाटा के इस नए धांसू कार में काफी जबरदस्त इंजन दिया जा सकता है जो 1.2 लीटर क्षमता का इंजन होगा। आपको बता दूं कि इसमें नेक्सों टर्बो वाले इंजन को जोड़ा जा सकता है। इस कार के इंजन को 120 PSC और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है, इसके अलावा इस कर को 6 स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ मार्केट में उतर जा सकता है।
Tata Altroz Race Launch Date in India
अभी कंपनी के ओर से इस कर के रिलीज डेट (Tata Altroz Racer Release Date) को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस कार के रिलीज डेट को लेकर उम्मीद लगाए जा रहा है कि इस कर को जून 2024 ( tata altroz racer launch date in India) में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार से होगा सीधा टक्कर
Tata Altroz Race सामान्य कर की जगह स्पोर्टी वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध होगा। इसका सीधा मुकाबला हुंडई i20 की एन लाइन से होने वाला है। अब देखना शेष है कि मार्केट में आने के बाद यह कर किस-किस बड़ी कर को टक्कर दे सकता है।
READ MORE: 3 ऐसी सुपर बाइक्स जिनकी कीमत सुनकर हैरान हो जाओगे, देखिये यहाँ