Search
Close this search box.
Yamaha XSR155

KTM को टक्कर देने आ गयी Yamaha XSR155 की यह प्रीमियम फीचर बाइक, देखिये क्या होगी इसकी खासियत

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Yamaha XSR155 : ये एक स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है जो उन लोगों के लिए ज़बरदस्त है जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहते हैं. हालांकि यह अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है, पर उम्मीद है कि अगले साल इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए, अभी से ही इसकी झलक लेते हैं और डिजाइन, इंजन, फीचर्स और अन्य जानकारियों पर गौर करते हैं.

Yamaha XSR155 Engine

ये इंजन 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है, जिसमें खास स्लिपर क्लच भी शामिल है. ये स्लिपर क्लच गियर बदलने में आसानी देता है और साथ ही तेज रफ्तार से ब्रेक लगाने पर पिछले चक्के को लॉक होने से भी रोकता है. कुल मिलाकर ये इंजन और गियरबॉक्स राइडिंग को और भी मज़ेदार बना देते हैं.

Yamaha XSR155 Feature

Yamaha XSR155
Yamaha XSR155

सुरक्षा के मामले में भी यामाहा XSR 155 कोई कमी नहीं छोड़ती. दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं.

साथ ही, उम्मीद है कि इसे सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भी लाया जाएगा. ये खास ब्रेकिंग सिस्टम फिसलन वाली सड़कों पर भी आपको बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल देगा.

Yamaha XSR155 Price

Yamaha XSR 155 की कीमत का अभी Official ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.32 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस रेंज की अन्य बाइक्स की बात करें तो इसमें TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar NS200 और KTM 125 Duke जैसी बाइक्स को टक्कर मिल सकती है.

ALSO READ: सिर्फ और सिर्फ 4868 रूपए की क़िस्त पर घर लाये Royal Enfield Hunter 350, देखें डिटेल

ALSO READ: KTM को टक्कर देने आ गयी Yamaha FZS FI V4 की यह प्रीमियम फीचर बाइक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post