World’s Fastest Car: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे कार हैं, जो की अपने किसी न किसी खास फीचर के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है। कुछ कर ऐसी हैं जो कि अपने टॉप स्पीड के लिए जान जाती है। कुछ कार ऐसे हैं जो कि अपने शानदार लुक और माइलेज के लिए जान जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कर है, जो कि चीते के रफ्तार से भी तेज दौड़ती हो हवा से बातें करती हो। सेकंड भर में अपने स्पीड के लेवल को पार कर देती हो।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना ऐसी भी कर दुनिया में मौजूद है। कोएनिग्जेग्ग जेस्को एस्बॉल्यूट इसी तरह की कार है। कोएनिगसेग जेस्को एब्सोल्यूट कारों की दुनिया में एक ऐसी कार है, जिसका सफर आपको हैरान कार देगा। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है कि यह कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार दौड़ने वाली कार है। अब इस कार के बारे में पूरा डिटेल से जानकारी जानते हैं।
ये दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार
दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार का नाम कोएनिग्जेग्ग जेस्को एसबॉल्यूट है जो कि अब लेटेस्ट मॉडल भारतीय बाजार में भी एंट्री लेने वाली है। इस गाड़ी की खास बात इसकी टॉप स्पीड है, यह कर 500 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में एडवांस एयरोडायनेमिक्स फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में एक कार्बन फाइबर मोनोक्यू चेचिस और एक्टिव सस्पेंशन लगा हुआ है।
सबसे तेज दौड़ने वाली कार का Low माइलेज
दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कर की हाई स्पीड कर 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है इस कर की स्पीड तो काफी तेज है लेकिन माइलेज काफी कम है, जो कि इस तरह की हाइपर कर में काफी कम देखने को मिलता है यह कर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 15 से 25 लीटर फ्यूल की खपत करती है।
कमाल के हैं सेफ्टी फीचर्स
सबसे तेज भागने वाली कर में कमाल के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एयरबैग लगे हुए हैं। कार में सीट बेल्ट न लगने वाले पर वार्निंग सिग्नल मिलता है। इसके साथ कर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन भी दिया गया है। इस कार में ड्राइवर की सहूलियत के लिए पार्किंग सेंसर भी लगाया हुआ है।
हाई स्पीड कार का कीमत
दुनिया की सबसे तेज भागने वाली कर का डिजाइन काफी कमल का है इस कर में हेडलाइट की हाइट को एडजस्ट करने का भी फीचर दिया गया है। इस गाड़ी में केबिन लेंस भी लगाया गया है कर की ड्राइवर सीट ऊंचाई को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इस कर की कीमत के बारे में बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 पॉइंट 80 करोड रुपए है।
READ MORE: अब TVS की हेकड़ी निकालने आया Honda Activa 7G का नया दमदार बाइक, जाने इसकी कीमत