Search
Close this search box.
Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike: इंतज़ार हुआ खत्म! 2 ट्रक खींचने वाली, 323 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike: इलेक्ट्रिक स्कूटर का धमाका, Ultraviolette ने F77 का दमदार अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है F77 Mach 2 और ये दो वेरिएंट्स – F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon में बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike Price

Ultraviolette F77 Mach 2 की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, F77 Mach 2 Recon के लिए आपको ₹3.99 लाख (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. लेकिन याद रखें, ये सिर्फ शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए ही है. बाइक को आप सिर्फ ₹5,000 में बुक कर सकते हैं. दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी मई 2024 में शुरू होगी.

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike Battery, Motor and Range

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike
Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike

नई F77 Mach 2 में पावर पहले से 40 bhp हो गई है और टॉर्क भी 100 Nm का मिलता है. हालांकि, बैटरी पैक वही 10.3 kWh का है, लेकिन अब ये ARAI के अनुसार स्टैंडर्ड वर्जन को 211 किलोमीटर और रीकॉन वर्जन को 323 किलोमीटर की रेंज देता है. ये आंकड़े वाकई दमदार हैं.

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike Performance

ये शानदार Bike तीन राइडिंग मोड्स – ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक के साथ आती है. ये सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और सिर्फ 7.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को पार कर सकती है. इतनी रफ्तार के साथ-साथ ये राइडिंग मोड्स आपको अलग-अलग तरह की राइडिंग स्टाइल अपनाने की आजादी देते हैं.

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike Charging Options

F77 Mach 2 को चार्ज करने के लिए तीन विकल्प मिलते हैं. पहला है स्टैंडर्ड चार्जर और दूसरा है बूस्ट चार्जर. लेकिन, अगर आप वाकई तेज चार्जिंग चाहते हैं तो सुपरनोवा चार्जर का भी विकल्प है. ये चार्जर बैटरी को सिर्फ एक घंटे में 20 परसेंट से 80 परसेंट तक चार्ज कर सकता है. इतनी तेज चार्जिंग से आप कभी भी रास्ते में नहीं अटकेंगे.

Violette AI

UltraViolet ने Violet AI भी पेश किया है. ये हाई-टेक फीचर मूवमेंट अलर्ट, गिरने पर अलर्ट, टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टेटस और एंटी-कोलिजन वॉर्निंग सिस्टम जैसी खूबियों से लैस है. ये खास फीचर्स आपको राइड के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित रखेंगे.

ALSO READ: Ferrato Disruptor Electric Bike की बुकिंग शूरू, मात्र ₹500 में अभी करें बुक!

ALSO READ: Hero Xtreme 125R: रेडर-पल्सर अब क्या होगा? नई 125cc बाइक ने देश में आते ही बाजार में मचाया तहलका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post