TVS Ronin Camera Bike: सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन TVS ने हाल ही में भारत की पहली कैमरा वाली बाइक लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. इसका नाम TVS Ronin है और इसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, खासकर इसकी कीमत और माइलेज के बारे में. तो आइए जानें इस नई इनोवेटिव बाइक के बारे में…
TVS Ronin Camera Bike भारत में कब लॉन्च होगी?
TVS Ronin को सबसे पहले तो 6 जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था. लेटेस्ट मॉडल 2024 में आया है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. इन खास फीचर्स में से सबसे खास है इसका कैमरा. जी हां, अब आप अपनी हर राइड को कैमरे में कैद कर सकते हैं और यादों को सहेज सकते हैं.
TVS Ronin Camera Bike की असल कीमत क्या है?
TVS Ronin की कीमत को लेकर थोड़ी सी गलतफहमी हो सकती है, तो चलिए इसे साफ करते हैं. TVS ने अपनी वेबसाइट पर TVS Ronin की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.73 लाख बताई है. यही वो कीमत है जो आपको भारत में किसी भी डीलर के यहां चुकानी पड़ेगी.लॉन्च से पहले की बातें: खबरें हैं कि लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत ₹1.49 लाख बताई जा रही थी.
माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत थोड़ी बढ़ा दी है. इसी वजह से, BikeDekho पोर्टल पर अभी भी ₹1.49 लाख – ₹1.73 लाख की रेंज दिखाई दे रही है.
वहीं, Hindustantimes Auto पोर्टल और कंपनी की वेबसाइट दोनों ही जगह ₹1.73 लाख की कीमत बताई गई है.
TVS Ronin Camera Bike की जबरदस्त पावर
225.9 सीसी डिस्पलेसमेंट वाला इसका इंजन 15.01 kW (20.4 PS) की पावर देता है. ये पावर आपको किसी भी रास्ते पर मज़ेदार राइड का अनुभव कराएगी.
सिर्फ रफ्तार ही नहीं, माइलेज के मामले में भी Ronin पीछे नहीं है. ये लगभग 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इस पावर वाली बाइक के लिए काफी अच्छा है.
दमदार इंजन Ronin को ऑफ-रोडिंग के लिए भी एक अच्छा साथी बनाता है. जहां रास्ते कठिन होते हैं और संभालने की ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है, वहां ये बाइक बेहतर परफॉर्म करती है. कई राइडर्स द्वारा टेस्ट किए जाने पर इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा पाई गई है.
ALSO READ: Girlfriend को घूमने ले जाएं Suzuki Gixxer SF 150 की परफेक्ट बाइक से