Search
Close this search box.
Tata Sumo 2024 Price in India

Tata Sumo 2024 Price in India: टाटा सुमो के इस नए वेरिएंट ने मार्केट में मचाया तहलका, संभावित कीमत सुनकर हो जाएंगे आप भी हैरान!

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Tata Sumo 2024 Price in India: भारतीय चार पहिया वाहन के बाजार में टाटा का मार्केट किस प्रकार चलता है। इस बात को बताने का शायद आप लोगों को जरूरत नहीं है। चार पहिया वाहन इंडस्ट्री में टाटा एक बड़ा नाम बन चुका है। टाटा की कई सारे मार्केट में ऐसे वाहन है, जिनके टक्कर का वाहन आज तक कोई कंपनी नहीं बन सका। अब इसी करी में टाटा मार्केट में अपना एक नया कर लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम टाटा सुमो 2024 (Tata Sumo 2024 New Model) बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही यह गाड़ी मार्केट में लांच होगी। यह कई सारी बड़ी-बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। जैसे ही यह खबर सामने आई है, कि टाटा सुमो 2024 लांच होने जा रही है, तो लोगों के जहां में इसके प्राइस को लेकर कई बड़े सवाल आ रहे हैं, कि आखिर यह किस प्राइस पर भारत (Tata Sumo 2024 Price in India) में लॉन्च हो सकती है। वही आपको बता दूं की मार्केट में इस गाड़ी को कई सारे एडवांस फीचर के साथ कंपनी उतरने वाली है, जिसको लेकर लोगों में और भी उत्सुकता बनी हुई है। अभी यदि आप भी टाटा सुमो 2024 (tata sumo 2024) के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Tata Sumo 2024 Design

वहीं tata sumo 2024 की डिजाइन की बात करें तो उम्मीद है, कि इस नई टाटा सूमो (tata sumo 2024) में आगे की तरफ से नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है। अभी तक इसके डिजाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। साथ ही उसके साइड प्रोफाइल में एक नई एलइडी डीआरएल लाइट के साथ नई एलइडी हैडलाइट और उसके साथ ही नया फोग लाइट जैसे डिजाइन इसमें देखने को मिलेगा।

टाटा सुमो के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नया डिजाइन के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ में नया पीछे की तरफ से नया डिजाइन और लाइटिंग और इसके साथ ही नया बंपर के साथ एक सोफ्टी लोक में देखने के लिए tata sumo 2024 मिलेगी।

Tata Sumo 2024 Price in India
Tata Sumo 2024 Price in India

Tata Sumo 2024 Price in India

जैसे ही tata sumo 2024 को बाजार में लांच होने की बात हुई है. तभी से लोगों के मन में इसके प्राइस (tata sumo 2024 price) को लेकर सस्पिशन चल रहा है. लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर किस प्राइस में यह भारत में लांच होने वाली है

आपको बता दूं कि इस कर की प्राइस 7.52 लाख से लेकर 8.97 लख रुपए तक होने वाली है. वहीं इस कर की ऑन रोड दिल्ली शोरूम की बात करें तो इसका कीमत 12.41 लाख (tata sumo new model 2024 price) रुपए तक होने वाली है।

Tata Sumo 2024 Launch in India

वही आपको बता दूं कि लोगों के मन मे सवाल आ रहा है, कि tata sumo 2024 भारत में कब तक लांच होने वाली है. आपको बता दूं कि भारतीय बाजार में टाटा सुमो की इस वेरिएंट को साल 2024 के अंत तक बाजार में पेश किया जाएगा और उसके साथ ही 2025 की शुरुआत में पूरी तरीके से भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी आप इसे आसानी से खरीद पाएंगे।

Tata Sumo 2024 Specifications

tata sumo 2024 के इंजन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें टाटा की दो बेहद प्रसिद्ध गाड़ी है टाटा हैरियर और टाटा सुमो से मिलता जुलता इंजन देने की उम्मीद है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाने का उम्मीद है, जो की 170 bph और 350 nm की टॉर्क पावर जेनरेट करता है। उसके साथ यह गाड़ी में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ इसको भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Tata Sumo 2024 Price in India
Tata Sumo 2024 Price in India

Tata Sumo 2024 Features

टाटा सुमो 2024 (new sumo 2024) के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर होने वाले हैं. इसमें आगे की तरफ एक पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशनर फोग लाइट फ्रंट आगे की तरफ पावर विंडो और बिन की तरफ नया डिजाइन और प्रीमियम लेदर सीट के साथ प्रीमियम शॉप टच इसके साथ इसमें नया सेटिंग लेआउट की भी पेशकश देखने को मिलने वाली है।

वहीं इसके और फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन और इसके साथ इंस्ट्रूमेंट सिस्टम कलेक्टर के साथ में वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर देखने को मिलने वाले हैं और इसके अलावा प्रमुख फीचर में 360 डिग्री कैमरा आगे की तरफ एडजेस्टेबल सेट साथ ऊपर पैरानॉर्मल सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग क्रूज कंट्रोल 6 एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक का स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसी बहुत सी सुविधा इसमें मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Tata Sumo 2024 New Model Interior

इस गाड़ी की इंटीरियर की बात करें तो इसको बिल्कुल नए डिजाइन और तकनीक के साथ पेश किया जायेगा। इसमें फ्यूचरिस्टिक सेंट्रल कंसोल के साथ बट्नों की जगह पर टच पैनल्स और एंबियंट लाइटिंग भी होने की संभावना है। वर्तमान में टाटा मोटर्स अपनी सभी गाड़ियों में टू स्कोप स्टीयरिंग व्हील और बैकलेट लोगों के साथ पेश कर रही है, और यही कांबिनेशन हमें नई जनरेशन Tata Sumo 2024 New Model में देखने को मिलेगा।

Tata Sumo 2024 New Model Interior
Tata Sumo 2024 New Model Interior

इसके लिए यात्रियों को एक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम अनुभव प्रदान करनेके लिए केबिन में बेहतरीन लेदर सीट का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी पंक्ति में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग और टाइप ए चार्जिंग पोर्ट केसाथ एसी वेंट्स की सुविधा भी दी जाएगी।

READ MORE: Best Cars Under 5 Lakhs in 2024: बजट कम है लेकिन लेना है शानदार कार, ये रही पांच कम बजट वाली बेस्ट कार!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post