Porsche 911 Carrera Range: दोस्तों कार के शौकीन तो हम सभी लोग हैं। कार में कई सारे वेरिएंट आते हैं कई सारे बजट फ्रेंडली कर होते हैं, तो कई सारे लग्जरी कार होते हैं। दोस्तों कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें लग्जरी कार का शौक होता है। यदि आप भी लग्जरी कार के शौकीन है, तो आज आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया हूं।
हाल में ही फेमस जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारत धांसू कार 911 Carrera और Carrera 4 GTS की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप एक जबरदस्त धांसू कार के दीवाने हैं, और कार को हवा की भांति स्पीड भागने के लिए कार के पीछे पागल रहते हैं, तो यह कर आपका तलाश खत्म कर देगा। यदि आप इस कार के बारे में इच्छुक हैं, तो इस कर के बारे में पूरा विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Porsche 911 Carrera Range
आपको बता दूं कि हाल में ही 29 में को कंपनी ने अपनी पहली हाइब्रिड 911 को पेश किया था। अब भारत में 911 Carrera Renge को लॉन्च किया है। ये दोनों ही कार न सिर्फ देखने में पहले से भी ज्यादा आकर्षक लगती है। बल्कि इनके इंटीरियर को भी काफी ज्यादा अपग्रेड किया है। साथ ही इनमें बेहतर हेड लाइटिंग और पहले से भी पावरफुल इंजन दिया गया है, जो इस कार को और ज्यादा आकर्षक और दमदार बनता है।
Porsche 911 Carrera Range Engine
पोर्श कंपनी के इस नए कार में 3.6 लीटर का फ्लैट सिक्स इंजन दिया गया है। ये इंजन अकेले ही 487 bph की पावर और 570 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से कंपनी दो यूनिट की जगह सिंगल इलेक्ट्रिक टर्बो चार्जर का इस्तेमाल कर रही है।
यह हाइब्रीड़ाइजेशन सातवीं जेनरेशन वाली 911 की मिड साइकिल मेकओवर का हिस्सा है। जिसकी मदद से यह कर 526 bph की पावर और 610 Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्टैंडर्ड 911 मॉडल में 3.0 लीटर का फ्लैट सिक्स इंजन पहले की तरह ही ड्यूल टर्बो अरेंजमेंट के साथ आता है।
Porsche 911 Carrera Range Design & Interior
पोरसा के इस नई कार को ग्राहक के प्रति और भी आकर्षक बनाया गया है। इसे और स्पोर्टी लुक दिया गया है इनमें एलईडी हेडलाइट के साथ नए फ्रंट और रियल बंपर भी दिए गए हैं। साथ ही इनमें नए ऑयल व्हील भी देखने को मिलते हैं। वही इस कार के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो केबिन को प्रीमियम लेदर और अपहोल्स्ट्री साथ बेहद लग्जरी बनाया गया है। इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
911 Carrera एक रियर व्हील ड्राइव मॉडल है। वही 911 Carrera 4 GTS ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। अगर आप एक हाई परफार्मेंस ट्रैक कार की तलाश में है, तो यह कर आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है। वहीं अगर आप खराब रास्तों पर भी आराम से गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक वरदान साबित होगा।
Porsche 911 Carrera Range Price in India
Porsche 911 Carrera Range कार की कीमत भारत में बात करें तो उसकी शुरुआती कीमत 1.99 करोड रुपए से है। वही 911 Carrera 4 GTS की कीमत 2.75 करोड रुपए से शुरू होती है। दोनों ही कारों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी का कहना है, कि उनकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।
READ MORE: मात्र 50000 में घर ले जाएं बजाज की ये दमदार बाइक, जल्दी करें!