Search
Close this search box.
New Generation Swift

New Generation Swift कल होगी लॉन्च, देखिये क्या हे इसकी खासियत

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

New Generation Swift : कल यानी 9 मई को मारुति सुजुकी अपनी सबसे चहेती कार Swift का fourth जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग अभी शुरू ही हुई है, सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कराएं और एक महीने के अंदर गाड़ी आपके गैरेज में.

सूत्रों की मानें तो नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल की जगह Z-सीरीज का 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये नया इंजन करीब 40 kmpl की माइलेज दे सकता है. यही नहीं, नई जनरेशन स्विफ्ट में 6 एयरबैग्स के साथ ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. बता दें, मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने fourth जनरेशन वाली स्विफ्ट को सबसे पहले जापान के टोक्यो में हुए ऑटो मोटर शो में पेश किया था.

New Generation Swift Price

अभी वाली स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन नए फीचर्स और डिजाइन के साथ नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है. तो, थोड़ी महँगी जरूर पड़ेगी.

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago जैसी गाड़ियों से होगा.

New Generation Swift
New Generation Swift

New Generation Swift Engine

नई स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा. मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह अब Z-सीरीज का नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये नया इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

अभी नई स्विफ्ट के ट्रांसमिशन की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. साथ ही, इसे भविष्य में CNG और हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ भी पेश किया जा सकता है.

Next Generation Swift Exterior Design

पहली नज़र में तो गाड़ी का लुक पुराना ही लगता है, लेकिन गौर से देखेंगे तो कई नई चीज़ें नज़र आती हैं.

आगे की तरफ प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प डिजाइन वाले हेडलैंप्स हैं, जिनमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं. दोनों हेडलैंप्स के बीच काले रंग की हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल को फिर से डिजाइन किया गया है, साथ ही उस पर डार्क क्रोम फिनिश भी दिया गया है. कंपनी का लोगो अब पहले की तरह बोनट के नीचे नहीं बल्कि ग्रिल के ऊपर बन गया है.

आगे के बंपर में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं और फॉग लैंप को एक अलग तरह का हाउसिंग मिला है, जो पहले से काफी ज्यादा साफ-सुथरा दिखता है.

साइड प्रोफाइल में कोई खास बदलाव नहीं है, सिवाय इसके कि अब 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. पिछली तरफ की टेललाइट्स बदल दी गई हैं. ये अब पहले से छोटी और ज्यादा स्पोर्टी लगती हैं. साथ ही टेलगेट पर हाइब्रिड बैजिंग भी दी गई है.

गौर करने वाली बात ये है कि नई स्विफ्ट पुरानी मॉडल से 15mm लंबी, 40mm चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन इसका व्हीलबेस (2450mm) वही पुराना है. कंपनी इसे fourth जनरेशन का मॉडल बता रही है, लेकिन असल में ये नए डिजाइन के साथ उसी Heartect प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है.

Next Generation Swift Interior Design

अंदर की बात करें तो कंपनी ने इस बार स्विफ्ट के इंटीरियर को भी काफी बदल दिया है.

  • सबसे खास चीज है इसका बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट डुअल-टोन थीम वाला है. ये थीम आपको Ford Figo, Baleno और Brezza जैसी गाड़ियों में भी देखने को मिलती है.
  • डैशबोर्ड पर 9.0 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टाइलिश एयर कंडीशनर के वेंट्स और नीचे की तरफ HVAC कंट्रोल दिए गए हैं.

गाड़ी के और फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलते हैं.

Next Generation Swift Features

इसमें आपको 360 डिग्री का कैमरा मिलेगा, जिससे गाड़ी पार्क करने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही कई ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कि डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, अडैप्टिव हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम. ये सारे फीचर्स गाड़ी चलाते वक्त आपको सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा हवादार सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 6 एयरबैग्स भी मिलते हैं.

ALSO READ: Mahindra XUV 3XO Launched: Tata Nexon को टक्कर देने आई, महिंद्रा की ये सस्ती SUV, कीमत सिर्फ इतनी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post