Search
Close this search box.
Most Expensive Car in the World

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएगा होश

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Most Expensive Car in the World: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई सारे बजट फ्रेंडली कार हैं, और कई सारे ऐसे कर हैं जिनका कीमत सुनकर आपका होश उड़ जाएगा। आपको बता दूं जिनको लग्जरी कर का काफी ज्यादा शौक होता है। लग्जरी कार का कीमत करोड़ों में होती है। इस कार को आम आदमी तो बिल्कुल भी अफोर्ड नहीं कर सकता है। आपके मन में भी यह सवाल होता होगा कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी कर कौन सी है?

यदि आप भी जाना चाहते हैं, कि आखिरकार दुनिया का सबसे महंगी कार कौन सी है? और इस गाड़ी का कीमत क्या है? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं. आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि दुनिया का सबसे महंगा कर कौन सा है? और उसकी कीमत कितना है? तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार

दुनिया भर में अब तक कई सारे लग्जरी कर लॉन्च हो चुकी है, लेकिन दुनिया के सबसे महंगी कर के लिस्ट में रोल्स-रॉयस लॉस नायर ड्रॉप टेल (Rolls Royce La Rose Noire Droptail) हैं। रोल्स-रॉयस ने अपने इस लग्जरी कार को 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस कार को करीब 30 मिलियन डॉलर के प्राइस टैग के साथ मार्केट में उतर गया था। भारतीय करेंसी में इस कर की कीमत की बात करें तो 211 करोड रुपए थी।

रोल्स-रॉयस के इस लग्जरी कार में आप केवल दो लोग ही बैठकर सफर कर सकते हैं। इस सुपर कार के हार्ड टॉप को हटाया भी जा सकता है। रोल्स-रॉयस ला रोज नायर ड्रॉप टेल में ट्विन टर्बो 6.75 लीटर भी 12 इंजन लगा हुआ है। इस लग्जरी कार के इंजन से 563 bph की पावर और 820 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है। इस कार की बॉडी को कार्बन स्टील और एल्यूमीनियम से बनाया गया है।

Rolls Royce La Rose Noire Droptail
Rolls Royce La Rose Noire Droptail

इस लग्जरी कर की खासियत

रोल्स-रॉयस की लग्जरी कार की खास बात यह है कि इससे अलग-अलग एंगल से देखने पर कर की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन नजर आता है। कार की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन कई प्रकार का नजर आता है। इस कार के बॉडी पेंट को करीब डेढ़ सौ टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया है इस लग्जरी कार का डिजाइन Black Baccara Rose की पंखुड़ियां को देखते हुए बनाया गया है। इस तरह की पंखुड़ी फ्रांस में पाई जाती है।

READ MORE: अब TVS बोलती बन्द केरने आया Yamaha R3 की नई बाइक, जानें इसकी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post