Maruti Alto K10 CNG: वर्तमान समय में हर तरफ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वेरिएंट और सीएनजी वेरिएंट दोनों में जमकर टक्कर देखने को मिल रहा है। हर एक कंपनियां अपने-अपने वाहन में इलेक्ट्रिक वेरिएंट और सीएनजी वेरिएंट को लांच कर रही है। आपको बता दूं कि लोग सीएनजी वहान को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
मार्केट में अब तक की सबसे सस्ती सीएनजी कर मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto K10) की डिमांड भी काफी ज्यादा है। आपको इस Alto CNG में एक नहीं बल्कि दर्जनों में सीएनजी वेरिएंट मिल जाएंगे। इस कार का एक शोरूम प्राइस कीमत 5.74 लाख रुपए रखी गई है। आपको इस Alto में अलग-अलग वेरिएंट भी मिल जाएगा। जिसकी कीमत भी अलग-अलग होगी लेकिन आप अल्टो के सीएनजी कर के सभी वेरिएंट को लोन पर भी ले सकते हैं।
Engine & Features
आपको बता दूं कि Alto K10 में 998 CC के पेट्रोल इंजन दिया गया है। आपको इसका में खरीदने के समय ही फिटेड सीएनजी किट मिलती है। इंजन के पावर की वजह से 55.92Bph की पावर जेनरेट करने के लिए सक्षम है।
बात अगर इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें कई सारे जबरदस्त पिक्चर देखने को मिल जाते हैं। इस कर में टच स्क्रीन, एसी पावर विंडो एबीएस और एयर बैग समेत कई सारे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलते हैं।
EMI & Finance
आपको बता दूं कि Alto K10 में आपको EMI का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। मारुति के इस सीएनजी वेरिएंट की ऑन रोड कीमत की बात करें तो 6.33 लाख रुपए रखा गया है। इस कर पर आपको एक लाख का डाउन पेमेंट करना होगा। आपको इस कर पर 5.33 लाख रुपए का लोन भी मिल जाएगा।
आपको यह लोन 5 साल तक के लिए मिलेगा। इस लोन पर आपको बैंक 9% का ब्याज दर लगाएगी। इस लोन पर लेने के बाद आपको 5 साल तक हर महीने 11,064 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।