Search
Close this search box.
Mahindra XUV 3XO Launched

Mahindra XUV 3XO Launched: Tata Nexon को टक्कर देने आई, महिंद्रा की ये सस्ती SUV, कीमत सिर्फ इतनी…

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Mahindra XUV 3XO Launched: भारतीय सड़कों पर धूम मचाने को तैयार है Mahindra की नई धाकड़ कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra ग्राहकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किफायती दामों में कई नई कारें बाजार में उतार रही है. साथ ही पुराने मॉडल्स को भी अपडेट करती रहती है. दमदार फीचर्स, शानदार लुक और आकर्षक डिजाइन की वजह से Mahindra की गाड़ियों को ग्राहकों का खूब प्यार मिलता है. तो चलिए जानते हैं Mahindra की इस नई कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO की खासियतों के बारे में…

Mahindra की XUV 300 का धांसू मेकओवर. XUV 3XO नए डिजाइन, दमदार फीचर्स, टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है. Mahindra ने XUV 3XO को 9 वेरिएंट्स – MX1, MX2, MX3, MX2 Pro, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7 और AX7L में पेश किया है. तो अब ग्राहकों को अपनी पसंद का वेरिएंट चुनने की पूरी आजादी मिलेगी.

Mahindra XUV 3XO Design

Mahindra की नई XUV 3XO पुरानी वाली XUV 300 से बिल्कुल ही अलग नजर आती है. इस गाड़ी को एकदम नया डिजाइन दिया गया है. आगे की तरफ कंपनी ने स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप के साथ C-शेप के LED DRLs और जालीदार पैटर्न में ब्लैक आउट ग्रिल देकर फ्रंट बंपर को पूरी तरह से रिडिजाइन किया है. इस नए डिजाइन ने XUV 3XO को पहले से भी ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश बना दिया है.

Mahindra XUV 3XO Launched
Mahindra XUV 3XO Launched

XUV 3XO का पिछला हिस्सा भी कमाल का अट्रैक्टिव है. अगर रियर प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ कनेक्टिंग टेल लाइट दी गई है. ये बैकलाइट भी C-शेप में ही है. साथ ही, Mahindra के नए ब्रांड लोगो के साथ ही XUV 3XO की ब्रांडिंग भी SUV के बूट डोर पर नजर आती है. डिजाइन के मामले में ये गाड़ी पुरानी वाली XUV 300 से मीलों आगे है.

Mahindra XUV 3XO Features

XUV 3XO के अंदर का डिजाइन तो मानो किसी लग्जरी गाड़ी से कम नहीं. कंपनी ने इसके केबिन को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है. बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी ये गाड़ी XUV 300 से बिल्कुल अलग नजर आती है. डैशबोर्ड में आपको एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलेगा. इसके अलावा, केबिन में आपको नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीट्स और एक रिडिजाइन किया गया सेंटर कंसोल भी मिलेगा. ये सारे फीचर्स मिलकर XUV 3XO को न सिर्फ अंदर से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं, बल्कि ड्राइविंग का अनुभव भी और भी शानदार बना देते हैं.

XUV 3XO में पीछे वाले यात्रियों के लिए रियर AC वेंट भी दिया गया है, ये फीचर इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है. साथ ही, सुरक्षा के मामले में भी ये गाड़ी किसी से पीछे नहीं है. XUV 3XO में सेगमेंट-फर्स्ट लेवल-2 ADAS सुइट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो ड्राइविंग को काफी सुरक्षित बना देते हैं.

इस गाड़ी में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं – 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल हैं. तो कुल मिलाकर, Mahindra की ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन सुरक्षा के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Mahindra XUV 3XO Price – इसकी कीमत कितनी होगी?

Mahindra ने अपनी इस धांसू कॉम्पैक्ट SUV को बहुत ही किफायती शुरुआती कीमत ₹ 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹ 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये कीमत इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले काफी कम है, जिससे XUV 3XO को भारतीय बाजार में काफी फायदा मिल सकता है.

ALSO READ: Top 4 Hot Summer Car Care Tips: कड़ी गर्मियोंमें क्या आपकी कार ज्यादा गर्म हो जाती है, तो करें ये जरूरी काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post