Mahindra Thar Electric Update: यदि जब भी ऑफ रोड की बादशाह का बाद आता है, तो उसमें थार का जिक्र जरूर होता है। महिंद्रा अपने थार के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, थार ऑफ रोड का बादशाह माना जाता है। महिंद्र थार थार कंपनी की सबसे प्रसिद्ध गाड़ी में से एक है। आपको बता दूं कि अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की सोच रही है।
पिछले साल ही महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में आयोजित शो में नई स्कॉर्पियो और थार इलेक्ट्रिक वर्जन को रिवील किया था। आपको बता दूं कि कैप्टन में आयोजित हुए इस शो में सभी का ध्यान तर इलेक्ट्रिक वेरिएंट और स्कॉर्पियो एसयूवी पर रहा। फाइव टूर वर्जन में आने के बाद थार की इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाया जाएगा। भारत में इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को कब लाया जाएगा इसको लेकर कंपनी अभी तक किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है, लेकिन भारत में जिस प्रकार इस कर का डिमांड देखा जा रहा है। उससे ऐसा लगता है, कि इसे जल्द ही भारत में लाया जाएगा।
Mahindra Thar electric concept revealed – Thar.e pic.twitter.com/pH5cQ8xWqe
— Naresh goud 3336 (@NareshNaresh224) August 16, 2023
खबरें ऐसी भी है कि यह ऑफ रोडिंग एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता ह। इसमें एक बड़े बैट्री पैक का विकल्प भी देखने को मिलेगा जो इसे और भी ज्यादा रेंज दे सकता है। हालांकि यह कितना सही है, इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। यदि आप भी इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं टीका यहां देन
Mahindra Thar Electric है काफी खास
आपको बता दूं कि महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक काफी ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि नई महिंद्रा थार में दो बैटरी बैक के विकल्प देखने को मिल सकता है। पहला 60 किलोमीटर आवर और दूसरा 80 किलोमीटर आवर का लिथियम आयन बैट्री पैक होने वाला है। इसके साथ इसमें बड़ी ही मजबूत और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो ऑफ रोडिंग का बादशाह बनने के लिए काफी है।
नए प्लेटफार्म पर बनेगी सव
इसके अलावा महिंद्रा अपनी इंदौर नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफार्म पर बनने वाली है। कंपनी ने इस प्लेटफार्म को इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ही एस्पेशली बनाया गया है, इसमें अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी मिलता है इस कारण से मजबूत एसयूवी में प्रयोग किया जाएगा।
Here it is! The Mahindra Thar.e Concept.@Mahindra_Auto @born_electric #Mahindra pic.twitter.com/LyY8j9WZ3R
— carandbike (@carandbike) August 15, 2023
Mahindra Thar Electric SUV के शानदार फीचर्स
आपको बता दूं कि महिंद्रा अपने ग्राहक को कभी नाराज नहीं करता वह काफी कम बजट में भी काफी शानदार फीचर्स देने के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं फीचर्स को अपग्रेड कर कर महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में लाया जाएगा। यह कर मॉडर्न ट्रैक पर आधारित होगा जिसे बनाने में काफी ज्यादा मेहनत की जा रही है.
बेसिक फीचर के तौर पर इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और बहुत से नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। हालांकि महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक 2026 से पहले लांच होने की संभावना बिल्कुल नहीं है। इसलिए समय-समय पर इस पर खबर आती रहेगी इस सबसे पहले साउथ अफ्रीका में ही लॉन्च किया जा सकता है, इसके बाद ही यह दोनों एसयूवी भारत में लांच होगी।