अभी भारतीय बाजार में भी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी सारा बदला देखा जा रहा है। सब कंपनी अपने-अपने कारों में इलेक्ट्रिक वैरिएंट को जोड़ रही है। अब हाल में ही भारत के प्रसिद्ध ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा ने ऐलान किया है, कि वह अपने पॉपुलर कर स्कॉर्पियो SUVs को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी के जितने भी निवेशक से प्रेजेंटेशन के समय महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरीकर करने कहा कि समय के साथ साथ सभी इस ब्रांड इलेक्ट्रिक हो जाएंगे।
ये हैं महिंद्रा का फ्यूचर प्लान
आपको बता दूं कि 2030 तक देश की मार्केट में 7 नई इलेक्ट्रिक SUVs पेश करने के लिए महिंद्रा जीत तोड़ मेहनत कर रही है। इसको लेकर महिंद्रा ने पुष्टि भी की थी और ऐसी भी खबर सामने आ रही थी कि स्कॉर्पियो ई और बोलेरो ई में लेदर फ्रेम चेचिस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
क्योंकि इस प्लेटफार्म के साथ में बोर्न ev बनाने में चुनौतियां हैं। इन दो आने वाले व्यक्ति इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक पता नहीं चली है।
Socrpio e और Bolero e का अपडेट
स्कॉर्पियो और बोलेरो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के अपडेट के बारे में बात करें तो आपको बता दूं कि महिंद्रा के दूसरे एसयूवी के जैसे ही है इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी बैट्री पैक और मोटर मिलने की संभावना है। बीते साल शोकेस की गई थी कि यह कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें 109 Hp और 135 Nm का फ्रंट मोटर और उपयोग 186 Hp और 535 Nm का रियर मोटर ऑल व्हील ड्राइव क्षमता के साथ में दिया जाएगा।
महिंद्रा के P1 प्लेटफार्म में 160 किलोवाट या फिर 80 किलो वायर बैटरी मिलने की संभावना है। वहीं यह 60 किलो वाट बैटरी 325 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी जबकि बैटरी करीब 435 से 430 किलोमीटर की WLTP रेंज दे सकती है महिंद्रा द्वारा सटीक मैकेनिक विवरण की घोषणा बाकी है।
READ MORE: 8,484 के EMI पे घर लाएं Hero Karizma XMR की ये बाइक, देखिये कितने जबरदस्त हे फीचर्स