Search
Close this search box.
Land Rover Defender Octa

Land Rover Defender Octa हुई लॉन्च, दस हाथी जितना इस अकेले कार में हैं दम

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Land Rover Defender Octa: लैंड रोवर भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। इस कंपनी के कई सारे कर मार्केट में ऑलरेडी धूम मचा चुकी है। अब हाल में ही कंपनी ने मार्केट में नई कार Land Rover Defender Octa को लांच किया है. आपको बता दूं कि यह कर 4 * 4 सेटअप के साथ मार्केट में आती है। कंपनी इस कर में कई सारे लेटेस्ट फीचर को ऑफर कर रही है।

इस कार में ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसमें आपको 319mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यानी यह कर ऑफ रोड के लिए बेताज बादशाह माना जा सकता है। यदि आप इस कार के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Land Rover Defender Octa Engine

इस कार में इंजन की बात करें तो उसमें काफी दमदार इंजन देखने को मिलता है। कंपनी ने 4.4 लीटर भी ऐड इंजन लगाया है, जिसकी क्षमता 635 bhp की अधिकतम पावर के साथ 750 Nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार मात्र 4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार को हासिल कर लेता है इस नई कार के निर्माण में कंपनी ने काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

इतना ही नहीं इस कार में आपके अंदर बॉडी प्रोटेक्शन भी मिलता है। वही कंपनी का दावा है, कि इस कर को एक मीटर तक गहरे पानी में आप काफी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। यह कंपनी की काफी अच्छी पावरफुल ऑफ रोड कर है जिसमें 20 इंच के फॉर्जेड ऑयल व्हील लगाए गए हैं। यह व्हील से पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ाया जा सकता है।

Land Rover Defender Octa
Land Rover Defender Octa

Land Rover Defender Octa Feauters & Price

कंपनी अपने नए Land Rover Defender Octa में कई सारे मॉडर्न फीचर को ऐड किया है। जिसमें बेहतरीन हैडरेस्ट के साथ ही 11.5 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और सेंट्रल कंसोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा यह कार आपको पेट्रा कॉपर और पूरा ग्रीन पेंट थीम के साथ मिलेगी जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।

Land Rover Defender Octa Price
Land Rover Defender Octa Price

वही इस कार की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस कर की कीमत 2.65 करोड रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम पर लॉन्च हो सकती है। हालांकि इसके एडिशन वन की एक्स शोरूम कीमत 2.85 करोड रुपए रखी गई है। कंपनी अपनी इस कार की बुकिंग को 31 जुलाई 2024 से शुरू करने वाली है। वहीं इसकी डिलीवरी भी इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

READ MORE: Tata Nano EV के लिए इंतजार खत्म, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 300 KM तक, शोरूम पर उमड़ी लोगों की भीड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post