Search
Close this search box.
KTM 790 Adventure

KTM 790 Adventure तगडी बाइक मॉन्स्टर जैसी लुक के साथ लॉन्च होगी, जानें इसके शानदार फीचर्स

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

KTM 790 Adventure: KTM भारत में एक नई धमाकेदार बाइक KTM 790 Adventure लॉन्च करने की तैयारी में है. ये बाइक 799cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस का वादा करती है.

लेकिन खास बात ये है कि कंपनी ने KTM 790 Adventure को कुछ इलेक्ट्रिक अपडेट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें से सबसे दिलचस्प है नया “डेमो मोड”.

तो चलिए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में और भी अपडेट्स के बारे में:

KTM 790 Adventure फीचर्स

  • डेमो मोड: ये बाइक में सबसे खास फीचर है. इस मोड के जरिए आप KTM 790 Adventure के पूरे इलेक्ट्रॉनिक पैकेज को ट्रायल कर सकते हैं. इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स जैसी कई आधुनिक तकनीकें शामिल हैं. ट्रायल पीरियड के बाद आप तय कर सकते हैं कि कौन से फीचर्स आपको पसंद आए और आप उन्हें खरीदना चाहते हैं.
  • TFT डिस्प्ले: ये हाई-टेक डिस्प्ले आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारी आसानी से देता है.
  • डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स: दोनों टायरों पर लगे डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS हर रास्ते पर सुरक्षित राइड का भरोसा देते हैं.
  • LED लाइटिंग: स्टाइलिश LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स रात के सफर को भी रोशन कर देंगे.
  • स्पोक व्हील्स: ये व्हील्स न सिर्फ देखने में शानदार हैं बल्कि हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करते हैं.

KTM 790 Adventure इंजन और माइलेज

KTM 790 Adventure

799cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन जो आपको रास्तों पर राजा बना देता है. ये इंजन 93 bhp की पावर और 87 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतनी पावर के साथ आप किसी भी रास्ते को आसानी से फतह कर सकते हैं. 6-स्पीड गियरबॉक्स आपको राइड के दौरान पूरा कंट्रोल देता है. साथ ही, अगर आप चाहते हैं तो इसमें ऑप्शनल तौर पर बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी लगवाया जा सकता है, जिससे आप क्लच का इस्तेमाल किए बिना गियर बदल सकते हैं.

इतनी पावर के साथ ही ये बाइक माइलेज के मामले में भी पीछे नहीं है. KTM 790 Adventure आपको 22.2 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.

KTM 790 Adventure कीमत

KTM 790 Adventure को 28 जून 2024 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. लेकिन थोड़ा इंतजार करें, जल्द ही इसकी कीमत का पता चल जाएगा.

ALSO READ: TVS Raider 125 के साथ अपने Girlfriend को लंबी Drive पर ले जाएं परफेक्ट बाइक में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post