Kia Seltos 2024: अब भारत में भी चार पहिया वाहन का डिमांड बढ़ता जा रहा है। लोग कार की तरफ अधिक ले रहे हैं, लेकिन भारत में आज भी लोग कम बजट में शानदार फीचर्स खोजते हैं। इसलिए ऐसी कारों के पीछे लोग ज्यादा भागते हैं, जिसमें शानदार फीचर्स हो और उनका बजट भी काम हो। इसलिए कार कंपनियां भी भारतीय ग्राहक को अच्छे समझती है, और कम पैसे में अच्छे फीचर देने की कोशिश करती है।
आपको बता दूं कि किया कर कंपनी भी भारतीय ग्राहकों की सोच को अच्छी तरीके से समझता है, और उनके जरूर को अच्छे से पूरे करने की कोशिश करता है। आपको बता दूं कि हाल में ही लॉन्च हुई किया सेल्टोस 2024 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इसका जीता जागता उदाहरण है। लोग फीचर वाले कर पसंद करते हैं, बात करें किया सेल्टोस की तो यह हुंडई क्रेटा की अराइवल SUV है, जो काफी अलग सेक्सी लुक में आती है। हाल में ही इसका नया मॉडल भी लॉन्च किया गया है, जिससे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। फिलहाल यह लोगों का पहला पसंद बना हुआ है।
कंपनी के लिए बेहद खास Kia Seltos
किया सेल्टो किया कंपनी की पहली ऐसी SUV थी. जिसे भारत में लॉन्च किया गया था और अभी यह पूरे सेल में 65 फीसदी का योगदान देती है। ग्राहकों को यह एसयूवी काफी ज्यादा पसंद है, इस कारण से भी ज्यादा इस कार को खरीदा जाता है। यह कर काफी ज्यादा कंफर्टेबल और बजट फ्रेंडली है, इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।
— kia seltos 2024 (@2024Seltos) November 14, 2022
ये फीचर्स Kia Seltos को बनती है सबसे अलग
आपको बता दूं कि इस कार में कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं, जो कि इस कर को बिल्कुल अलग बनाता है। एप्पल और एंड्रॉयड दोनों ही फोन के साथ अच्छे से कनेक्ट हो जाती है। इसके अलावा इसमें रिमोट मॉनिटरिंग, रिमोट कंट्रोल सेफ्टी और सिक्योरिटी वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, डिस्क ब्रेक एसबीएस, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कंफर्टेबल सीट्स ऑटो एक कंट्रोल पावर विंडो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी कई सारे लेटेस्ट फीचर देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा आपका सफर सुहाना बनाने के लिए इसमें काफी कंफर्टेबल सीट्स दिए गए हैं। इसके टॉप वैरियंट में आपको वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगे जो गर्मी के समय में काफी आरामदायक होता है।
Kia Seltos 2024 Price in India
SUV मार्केट में किया सेल्टोस को काफी ज्यादा पसंद किया गया। आपको बता दूं कि लोग हुंडई क्रेटा के जगह इस कार को लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। आपको बता दूं कि इस कार की बिक्री काफी बूम पर है इसकी कीमत भी आपको 10 लाख रुपए से शुरू होती है, और 20 लाख रुपए तक जाती है। इस कीमत में आपको काफी शानदार फीचर्स और सेक्सी लुक देखने को मिल जाता है।