Search
Close this search box.
Honda Shine 100

Honda की यह बाइक सिर्फ 2 हजार के मंथली EMI घर ले जाये, देखिये कैसे

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Honda Shine 100 : आज के समय में बाइक सिर्फ एक सवारी का साधन नहीं बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई है. आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े सितारों तक, हर कोई बाइक चलाना पसंद करता है. भारत में तो आपको हर तरह की बाइक देखने को मिल जाएगी, चाहे वो आम सड़कों पर चलने वाली कम्यूटर बाइक हो या फिर शौक के लिए ली जाने वाली महंगी क्रूजर बाइक.

लेकिन, ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली ऐसी बाइक ढूंढती हैं जो उनकी जेब पर बोझ न डाले. यानी ऐसी बाइक जो किफायती हो और रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आसानी से काम आ सके.

तो आप भी कम बजट में एक शानदार बाइक लेना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए Honda Shine 100 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. ये बाइक ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठती है बल्कि शानदार माइलेज भी देती है. चलिए जानते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत और EMI के बारे में.

Honda Shine 100 EMI Plan

दिल्ली में रहते हैं और किफायती बाइक की तलाश है? तो Honda Shine 100 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. ये ना सिर्फ बजट में फ्रेंडली है बल्कि शानदार माइलेज भी देती है.

आइए आसान EMI के साथ दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत देखें:

  • ऑन-रोड कीमत: ₹78,974
  • डाउन पेमेंट: ₹15,000
  • लोन की कीमत: लगभग ₹63,974
  • मासिक EMI (9.7% ब्याज दर और 3 साल की लोन अवधि मानकर): लगभग ₹2,055

10 साल की वारंटी का भरोसा

Honda Shine 100 के साथ कंपनी 10 साल की वारंटी पैकेज (3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी + 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) भी ऑफर कर रही है. इससे आपको गाड़ी की परफॉर्मेंस को लेकर कोई भी चिंता नहीं रहेगी.

Honda Shine 100

Honda Shine 100 का इंजन और माइलेज

Shine 100 में आपको बिल्कुल नया 100 सीसी का OBD2 फाई इंजन मिलेगा, जो Honda की eSP टेक्नोलॉजी से लैस है. ये इंजन 7.3 हॉर्सपावर की पावर और 8.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

शानदार माइलेज के साथ-साथ ये इंजन आपको दमदार परफॉर्मेंस भी देता है. एक लीटर पेट्रोल में ये 68 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Shine 100 में 4-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, साथ ही 677 mm लंबी सीट आपको आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी.

Honda Shine 100 Features

Shine 100 में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ ट्विन सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हेलोजन लाइटिंग यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इस बाइक में आगे की तरफ 130 mm ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो आपको सुरक्षित राइड का भरोसा दिलाते हैं.

ये धांसू बाइक 5 आकर्षक Colors – ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद गोल्ड, ब्लैक विद ब्लू में उपलब्ध है.

ALSO READ: 25 हजार के डाउन पेमेंट पे घर लाएं Royal Enfield की ये बाइक, हर महीने आएगी सिर्फ इतनी EMI!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post