Search
Close this search box.
Honda NX 400

Honda NX 400 ने आते ही कर दिया भौकाल सेट, फीचर और माइलेज से जीता युवाओं का दिल, जानें कैसे?

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

युवाओं का दिल धड़कता है स्पोर्ट्स बाइक्स देखकर. अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं और कॉलेज जाने के लिए एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं, तो आपके लिए लाए हैं हम ये धांसू बाइक, जिसे देखते ही आप दीवाने हो जाएंगे.

जिस शानदार बाइक की बात हो रही है, वो है Honda NX 400. ये ना सिर्फ स्टाइलिश दिखती है बल्कि राइडिंग के लिए भी काफी दमदार है. आइए जानें इसके कुछ खास फीचर्स:

Honda NX 400 के फीचर्स

  • डिजिटल डिस्प्ले: NX 400 में आपको रेगुलर डिजिटल डिस्प्ले से भी बढ़िया, एक 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है. ये ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश है बल्कि सूरज की रोशनी में भी आपको सभी जानकारी आसानी से पढ़ने को मिल जाती है.
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आप कॉल और SMS अलर्ट्स देख सकते हैं और नेविगेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि रास्ते में भटकने की कोई चिंता नहीं!
  • आपकी Safety का ख्याल: आपकी सुरक्षा के लिए NX 400 में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. ये खास सिस्टम अचानक ब्रेक लगाने पर भी टायरों को लॉक होने से रोकता है, जिससे आप संतुलन बनाकर गाड़ी को कंट्रोल में रख सकते हैं.
Honda NX 400
Honda NX 400

Honda NX 400 माइलेज

सिर्फ पावर और फीचर्स ही नहीं, बल्कि माइलेज के मामले में भी Honda NX 400 आपको जरूर impress करेगी. ये एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है. यानी कम खर्चे में लंबी राइड्स का मज़ा ले सकते हैं.

चाहे कॉलेज जाना हो या फिर दोस्तों के साथ घूमना, हर राइड NX 400 के साथ बनती है किफायती और एडवेंचर्स.

Honda NX 400 इंजन

इस बाइक में कंपनी ने 399cc का दमदार लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगाया है. ये इंजन 45.4bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इतनी पावर के साथ आप किसी भी रास्ते पर आसानी से निकल सकते हैं.

Honda NX 400 की कीमत

भारतीय बाजार में Honda NX 400 को लगभग ₹ 5,00,000 की बजट में खरीदा जा सकता है (यह एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है, on-road कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है). इतनी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ, ये 2024 में एक दमदार ऑपशन ज़रूर है.

लेकिन ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि बाइक खरीदने का फैसला हमेशा अपनी जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए. इसलिए हमेशा अलग-अलग कंपनियों के शोरूम पर जाकर टेस्ट राइड जरूर लें और फिर ही अपनी पसंद तय करें.

Also Read: जबरदस्त फीचर के साथ मात्र 1.45 लाख में घर लाएं KTM RC 200, जानें कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post