Search
Close this search box.
Honda CGX 150

Honda अगले महीने लांच करेगी अपनी दमदार बाइक, सामने आई पहली झलक

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Honda CGX 150: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में होंडा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है। होंडा कंपनी के कई सारे ग्राहक हैं और बरसों से लोगों का कंपनी पर विश्वास बना हुआ है। इसी कड़ी में होंडा कंपनी एक और दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द होंडा अपनी एक नई दमदार बाइक को लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम CGX 150 होने वाला है। लांच होने से पहले इस बाइक की कुछ झलकियां सामने आई है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इस बाइक का लुक काफी ज्यादा कमाल होने वाला है। रेट्रो लुक वाली इस बाइक का प्रोडक्शन चीन के युआंग होंडा में किया जाएगा। होंडा की नई अपकमिंग बाइक को आप लोग तीन अलग-अलग वेरिएंट में खरीद पाएंगे। ये बाइक यूआंग होंडा CG 125 पर आधारित है। इस नए बाइक में 149 CC का हाई कैपिसिटी वाला इंजन देखने को मिलने वाला है। यदि आप भी इस बाइक के बारे मे और भी डिटेल से जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Honda CGX 150 Engine

होंडा की नई अपकमिंग बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें आपको एयर-कुल्ड, फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर यूनिट 12 hp का पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को पांच गियर बॉक्स के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है। इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो 98 किलोमीटर प्रति घंटे का उम्मीद होने वाला है। Honda CGX 150 में गोलाकार हैंडलैंप, गोलाकार रियर व्यू मिरर, फोर्क गेटर्स, घुमावदार फ्यूल टैंक और न्यूनतम बॉडी पैनलिंग दी है।

Honda CGX 150
Honda CGX 150

Honda CGX 150 में दोनों तरफ 17 इंच के वायरस स्कोप बिल दिए हैं, जो डुएल पर्पस वाले नॉवी टायर से लैस हैं। आगे का टायर 90/90- 17 और पीछे का टायर 110/180- 17 साइज का है. दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। आगे एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगी सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ ड्यूल रेयर शॉप अब्जॉर्बर दिए गए हैं। बाइक में थोड़ा ऊपर उठा हुआ एग्जास्ट मिलता है, जो इसकी हल्की ऑफ रोडिंग कैपेसिटी को दिखाता है।

Honda CGX 150 Price

इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक होने वाला है। फ्यूल टैंक में होंडा के सिग्नेचर ब्लू व्हाइट और रेड कलर दिया गया है। सीट डुएल टोन है। रियल सस्पेंशन स्प्रिंग्स को रेड कलर दिया गया है इस बाइक के वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन 128 किलोग्राम है। यह संभव है कि होंडा बाद में CGX का 125cc मॉडल भी पेश कर सकती है।

इस बाइक में कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। वहीं इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10,000 युआन यानी कि 1.17 लाख रुपए हो सकती है, कंपनी इसे सितंबर 2024 तक लांच कर सकती है।

READ MORE: लडको को दिवाना बनने आया Oben Rorr Electric Bike, कीमत ने मचाई सनसनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post