Search
Close this search box.
Hero Surge S32

सबको हैरान करेगा ये यूनिक डिजाइन, एक क्लिक में इलेक्ट्रिक स्कूटर से बन जायेगा कार्गो व्हीकल

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Hero Surge S32: भारत में काफी तेजी से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ग्रो कर रही है। आए दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुछ न कुछ लॉन्च हो रही है। अब हाल में ही एक ऐसे वाहन का डिजाइन सामने आया जिसमें सबको चौंका के रख दिया। यह वहान इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार्गो व्हीकल का एक कांबिनेशन है। सबको चौंकाने वाला यह यूनिक वहान में सीरियस प्लैटिनम A’Design अवार्ड जीता है।

इस वाहन का नाम (Surge S32) हैं। इस यूनिक डिजाइन को व्हीकल मोबिलिटी और ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है। अभी फिलहाल लिए यूनिक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी चर्चा में है। लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं यदि आप भी इस व्हीकल के बारे में डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

बड़ा यूनिक है Surge S32

आपको बता दूं कि Surge S32 नक्शा इस आधार पर बनाया गया है, कि पर्सनल मोबिलिटी और कमर्शियल एक्टिविटीज दोनों जरूरत को एक ही वहान में पूरा किया जा सके। आपको बता दूं कि इस वाहन को आप केवल तीन बटन की मदद से थ्री व्हीलर में पर स्कूटर से वापस थ्री व्हीलर में बदला जा सकता है।

यदि आप इस वाहन को थ्री व्हीलर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो स्कूटर इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर से कनेक्ट करना होगा। जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कार्बो विकल में बदल जाएगा। आपको बता दूं कलेक्टर स्कूटर और कार्गो व्हीलर दोनों में ही अलग-अलग बैट्री पैक और अलग ही मोटर लगी हुई है।

Hero Surge S32
Hero Surge S32

Hero ने बनाया ये यूनिक डिजाइन

आपको बता दूं कि इस यूनिक डिजाइन को हीरो ने Hero Surge S32 को बनकर तैयार किया है। कंपनी ने इस वाहन को हीरो हैच के तहत तैयार किया है, जो की टू व्हीलर निर्माता कंपनी का इन हाउस इनक्यूबेशन सेंटर है। इस वाहन को तैयार करने में कंपनी को 4 साल का वक्त लगा है। कंपनी ने अभी इस वाहन के प्रोडक्शन शुरू करने को लेकर जानकारी नहीं दी है।

READ MORE: बरसात के दिनों में एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है, इससे कैसे बचें यहां देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post