Search
Close this search box.
Ford Mustang EV

ये इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली है वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 917 KM

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Ford Mustang EV: आपको बता दूं कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दिन व दिन इलेक्ट्रिक कार का डिमांड बढ़ता जा रहा है। लोग इलेक्ट्रिक कार के पीछे काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं। आपको बता दूं की मार्केट में ऐसा भी इलेक्ट्रिक कार है, जो की सबसे ज्यादा सिंगल चार्ज में रेंज देने का रिकॉर्ड था जो कि चीनी कंपनी के पास था. लेकिन अब इसे अमेरिका कंपनी फोर्ड ने तोड़ दिया है।

दरअसल फोर्ड की इलेक्ट्रिक मस्टेंग ने हाल में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा लंबा दूरी तय करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यहां आपको इलेक्ट्रिक फोर्ड मस्टेंग के बारे में पूरा डिटेल की जानकारी मिलने वाला है। यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरा डिटेल से जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

फोर्ड मस्टेंग इलेक्ट्रिक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिकी कंपनी फोर्ड मस्टेंग इलेक्ट्रिक में सिंगल चार्ज पर 917 किलोमीटर की दूरी तय कर कर गिनीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है सिंगल चार्ज में किसी इलेक्ट्रिक कार द्वारा सबसे लंबा दूरी तय करने का नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले चीन में बने रिकॉर्ड को 10 किलोमीटर से पीछे छोड़ दिया है। ये ड्राइव क्लार्क और ब्रुकर ने रियल वर्ल्ड ड्राइविंग के अनुभव के लिए शहरी और ग्रामीण सड़कों की मिश्रण पर चलाई है।

फोर्ड मस्टेंग इलेक्ट्रिक का कीमत

फोर्ड अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में भी सेल के लिए उतारा है। अगर आप मस्टेंग इव को भारत में खरीदना चाहते हैं, तो इसे आप 70 लाख रुपए में अपने घर ला सकते हैं। आपको बता दें कि मस्टेंग ईवी एक सेडान कार है, जो देखने में बहुत ही शानदार और कई लेटेस्ट फीचर के साथ मार्केट में आती है।

Ford Mustang EV
Ford Mustang EV

फोर्ड मस्टेंग EV स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक कार में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोर्ड मस्टेंग 4 आरडीडब्ल्यूडी, edwd, स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज में आती है। एंट्री लेवल मैक ई सिलेक्ट में 70 kWH की बैटरी के साथ 266 bph पावर और 430 Nm का टॉर्क वाला रियल एक्सेल माउंट इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। e4WD वेरिएंट में 580 Nm का हाई टॉर्क मिल सकता है।

इसके आरडी वेरिएंट में 402 किलोमीटर तक करंट मिलने का दावा किया गया है। वही eAWD वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 304 किलोमीटर तक का रेंज मिलने को उम्मीद की जा रही है। आरडी सेटअप के साथ एक्सटेंडेड रेंज वेरिएंट पर एक बार चार्ज करने पर 505 किलोमीटर तक करंट देने का सक्षम है, जबकि eAWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 446 किमी तक रेंज मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post