Car Owner Tips: आजकल भारतीय बाजारों में सेकंड हैंड कार की भी मार्केट काफी बड़ी हो गई है। कई सारे ऐसे लोग हैं, जो नई कार को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। वह सेकंड हैंड पुरानी कार को लेना ज्यादा बेहतर समझते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा नई-नई गाड़ियों का शौक रखते हैं और जैसे ही कुछ तीन बीतता है। वह अपनी पुरानी गाड़ी को बेचकर नया ले लेते है।
यदि आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जो अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए काम आने वाला है। हम यहां आपके लिए पुरानी कार बेचते समय ध्यान रखने वाले कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने पुराने कार का मुंह मांगा कीमत का सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Car Owner Tips: समय पर सर्विसिंग कराएं
कार की सही समय पर सर्विसिंग करने से आपकी कार की जिंदगी काफी लंबी हो जाती है। वहीं सर्विसिंग करने से आपके कार की रीसेल वैल्यू भी बढ़ जाती है। कार की नियमित सर्विसिंग और रख रखाव में ऑयल चेंज फ्यूल, चेंज टायर, रोटेशन और ब्रेक रिप्लेसमेंट जैसी चीज शामिल होती है। यदि आप इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप अपने कार को बेचते समय मुंह मांगा कीमत का सकते हैं।
सर्विस हिस्ट्री मेंटेन रखें
जितना जरूरी कार की सर्विसिंग कराना है, उतना ही जरूरी आप गाड़ी का रेगुलरली डॉक्यूमेंटेशन करवाना भी जरूरी हैयह बिक्री के दौरान कारगिल वैल्यू को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है इसके अलावा सभी तरह के बिल को भी काफी ध्यान पूर्वक अपने साथ रखें।
कार को साफ रखें
यह सुनने में जितना ही आसान लगता है लेकिन उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। कर को साफ रखना एक बेसिक मेंटेनेंस हैजिससे आपको जरूर करना चाहिए इससे न केवल कर अच्छी दिखती है बल्कि सामने वाले को भीकर आकर्षक दिखाई पड़ेगी एक साफ कर का मूल्य हमेशा गंदी कर से अधिक होता है कर की साफ सफाई बनाए रखना इस संभावित खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनता है।
छोटे-मोटे डैमेज को रिपेयर करें
यदि आप अपने कर को बेचते समय अच्छा खासा कीमत पाना चाहते हैं तो आप अपने कर को समय-समय पर कर में होने वाले छोटे-छोटे डैमेज को समय पर ठीक जरूर कारण उसके साथ ही बॉडी पर कोई डेंट या खरोच हो तो उसे बेचने से पहले जरूर ठीक कर ले इससे कार्ड दिखाने में काफी शानदार लगेगा और सामने वाला खरीदार कीमत देने में हिचकी चाहत नहीं करेगा।