Search
Close this search box.
BMW R 1300 GS

20.95 लाख रुपये की इस BMW R 1300 GS में क्या है खास, देखिये यहाँ

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

BMW R 1300 GS: पसंद है स्पोर्ट्स बाइक? स्टाइल भी चाहिए और फीचर्स भी धांसू? तो आपके लिए लाए हैं जर्मनी की दिग्गज कंपनी BMW की धाक जमाने वाली बाइक, BMW R 1300 GS. ये 13 जून 2024 को ही लॉन्च हुई है और इसमें आपको मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं BMW R 1300 GS के बारे में खास बातें…

BMW R 1300 GS फीचर्स

जर्मनी की दिग्गज कंपनी BMW की BMW R 1300 GS पावरफुल होने के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी सबसे आगे है. ये ऐसी बाइक है जिसे देखकर आप राइड पर निकलने का मन बना लेंगे. चलिए जानते हैं इसके दो खास पैकेजों के बारे में…

कम्फर्ट और डायनामिक पैकेज :

ये पैकेज राइडिंग को इतना आसान बना देता है कि आप बस सफर का मजा लेना चाहेंगे, इसमें देखें ये खास फीचर्स:

BMW R 1300 GS
BMW R 1300 GS
  • इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन: तेज हवाओं से बचने के लिए इस विंडस्क्रीन को आप एक बटन दबाकर आसानी से ऊपर-नीचे कर सकते हैं.
  • बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर: गियर बदलते समय अब झटके नहीं! ये फीचर क्लच छोड़े बिना ही स्मूथ गियर चेंज कर देता है.
  • सेंटर स्टैंड: ये स्टैंड गाड़ी को खड़ी करने और उसकी चेन को लुब्रिकेट करने में काफी मददगार है.
  • प्रो राइडिंग मोड: अलग-अलग रास्तों के हिसाब से अपना बेस्ट राइडिंग मोड चुन सकते हैं, जैसे स्पोर्ट, रेन या ऑफ-रोड.

टूरिंग पैकेज :

ये पैकेज खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें लंबे सफरों पर जाना पसंद है. इसमें मिलते हैं ये खास फीचर्स:

  • पैनियर माउंट: इस मजबूत रैक पर आप अपने सामान रखने के लिए बैग्स लगा सकते हैं.
  • क्रोम एग्जॉस्ट हैडर पाइप: ये ना सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि जंग लगने से भी बचाता है.
  • अडैप्टिव हेडलाइट: मोड़ पर जाते वक्त ये हेडलाइट ज्यादा रोशनी करता है, जिससे रात में रास्ता साफ दिखाई देता है.
  • नक्कल गार्ड एक्सटेंडर: ये हाथों को चोट से बचाने के लिए काफी उपयोगी हैं.
  • जीपीएस डिवाइस माउंटिंग: अपना जीपीएस लगाने के लिए ये माउंटिंग काफी काम आता है.

BMW R 1300 GS इंजन और माइलेज

1300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर इंजन, ये खास इंजन पावरफुल होने के साथ-साथ काफी शांत भी है. लंबे सफर पर भी इंजन की आवाज आपको परेशान नहीं करेगी.

ये इंजन 7,750 rpm पर 145 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 149 Nm का टॉर्क देता है. इतनी पावर के साथ आप किसी भी रास्ते को आसानी से फतेह कर सकते हैं. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ शाफ्ट ड्राइव सिस्टम कम मेनटीनेंस का झंझट रखता है.

0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 3.39 सेकंड में. अगर आप भी स्पीड के शौकीन हैं, तो इस बाइक में आपको ऑप्शनल क्विकशिफ्टर फीचर भी मिल सकता है. हाईवे पर रफ्तार का मजा लेना चाहते हैं? तो ये बाइक आपको निराश नहीं करेगी. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा है.

इतनी पावरफुल होने के बावजूद ये बाइक 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो कि काफी अच्छा है.

BMW R 1300 GS की कीमत

BMW R 1300 GS अपने दमदार इंजन और फीचर्स के मामले में तो टॉप पर है, लेकिन इसकी कीमत भी बाकी बाइक्स से थोड़ी ज्यादा है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹ 20,95,000 है.

ALSO READ: 8,484 के EMI पे घर लाएं Hero Karizma XMR की ये बाइक, देखिये कितने जबरदस्त हे फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post