Search
Close this search box.
Bajaj Pulsar P125

सिर्फ 10,000 में घर लाएं Bajaj Pulsar P125 की यह बाइक, जानें कैसे

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

Bajaj Pulsar P125: इंडिया की जानी-मानी और सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी बजाज पल्सर ने अपनी नई सीरीज़ बजाज पल्सर P125 को लॉन्च कर दिया है. खबरों की माने तो कंपनी इस बाइक पर कई शानदार ऑफर्स भी दे रही है. कुल मिलाकर, कंपनी इस बाइक को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

बजाज की तो वैसे भी मार्केट में कई शानदार बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन पल्सर का क्रेज़ कुछ अलग ही है. खासकर, आज के युवाओं को पल्सर काफी पसंद आती है.

Bajaj Pulsar P125 Features

बजाज पल्सर P125 स्टाइल के साथ-साथ Safety के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ती. ये न सिर्फ दिखने में दमदार है बल्कि राइड करते वक्त भी आपको safe रखती है. जानिए इसके कुछ खास फीचर्स…

Bajaj Pulsar P125
Bajaj Pulsar P125

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: जरूरी जानकारी के लिए इस बाइक में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर मिलते हैं. आप रफ्तार, दूरी और ट्रिप जैसी चीज़ें आसानी से देख सकते हैं.

सिंगल चैनल ABS: अचानक ब्रेक लगाने पर भी स्कूटर का Balance बनाए रखने के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया गया है. ये खासकर तेज रफ्तार में चलते वक्त या बारिश में गाड़ी चलाते वक्त काफी फायदेमंद होता है.

Bajaj Pulsar P125 Mileage

इस बाइक में आपको 149.68 cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये इंजन एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है. यानी कम खर्च में ज्यादा चलने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

Bajaj Pulsar P125 EMI Plan

बजाज की नई धांसू बाइक पल्सर P125 दो मॉडलों में शोरूम पर उपलब्ध होगी. पहला मॉडल आप ₹1.18 लाख की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं, दूसरे टॉप मॉडल की कीमत करीब ₹1.21 लाख हो सकती है.

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो भी घबराने की बात नहीं. मात्र ₹10,000 की डाउन पेमेंट और आसान EMI स्कीम के जरिए आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं. EMI की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप से संपर्क करें.

ALSO READ: Yamaha की ये धाकड़ लुक वाली बाइक, सिर्फ 45,000 रुपये में अपने घर लाये, लेकिन कैसे देखिये यहाँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post