Aston Martin Vantage: अन्य देश के भांति भारत देश में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। आए दिन किसी न किसी कंपनी का वहान लॉन्च हो रहा है। इसी करी में Aston Martin ने अपनी नई वैंटेज को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दूं कि इस कर का लुक लड़कियों के दिलों पर सीधा असर करती है। यह कार दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत है, उतनी ही दमदार भी है।
वही इस कार के कीमत के बारे में बात करें तो यह आम लोगों के बस की बात बिल्कुल नहीं है। आज के इस आर्टिकल में इस सुपर कार के बारे में सब कुछ जानने वाले हैं। यदि आप इस कार के बारे में जानने के लिए उत्साहित है, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Aston Martin Vantage Engine
इस सुपर कार में इंजन की बात करें तो कंपनी ने न्यू वेंटेज में कंपनी 4.0 लीटर का V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया है। यह इंजन इतना ज्यादा दमदार है कि यह कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार हासिल कर सकता है, और तो और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा का है।
यानी यह सुपर कार रोड पर हवा से बात करने के लिए सक्षम है। यह कार किसी भी रेसिंग कार को टक्कर दे सकती है। साथ ही इस कार के चेचिस और पावर ट्रेन को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए खास तौर से तूने किया गया है इसका 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन भी कार को संभालने में काफी मदद करता है।
Aston Martin Vantage Features
वही इस सुपर कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फीचर्स की तो कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। कंपनी ने इस कर में Active Vechile Dynamic, Bilsten DTX एडाप्टिव डंपर्स और इलेक्ट्रॉनिक रेयर डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बेहतरीन ग्रिप देने वाला Michelin Pilot S5 टायर्स लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसके साथ ही इस कर को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इस कार में गजब का इंटीरियर भी देखने को मिलता है। यह सभी फीचर्स मिलकर ना सिर्फ शानदार ड्राइविंग का अनुभव देते हैं। बल्कि लग्जरी के मामले में भी इस कर को किसी सुपर कर से पीछे नहीं छोड़ती है।
Aston Martin Vantage Price in India
अब आप लोगों के मन मे price को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता हो रही होगी तो आपको बता दूं कि इस कार की जिस प्रकार की फीचर्स है। उसे हिसाब से कीमत भी ज्यादा होगी Aston Martin ने अपनी नई विंटेज को भारत में 3.99 करोड रुपए के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। अगर आप इस कर को अपने घर में लाना चाहते हैं तो आपको अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ेगी।