Search
Close this search box.
AMO Jaunty Pro

सिंगल चार्ज में 100 km रेंज वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ इतने में देखिये यहाँ

WhatsApp
Twitter
Facebook
Telegram

AMO Jaunty Pro Price:  हर दिन भारत में कोई न कोई नई बाइक या स्कूटर लॉन्च होती है, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो लोगों का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही एक शानदार ऑप्शन है इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Pro. ये कम बजट में लोगों को काफी सहूलियत देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. तो चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

AMO Jaunty Pro Features

AMO Jaunty Pro को बनाने में कंपनी ने वाकई मेहनत की है. ये देखने में तो काफी स्टाइलिश है ही, साथ ही कॉलेज या आस-पास घूमने के लिए भी ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.

फीचर्स की बात करें तो AMO Jaunty Pro किसी से कम नहीं. इसमें आपको मिलता है:

  • ट्रेंडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल: स्पीड मापने के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर
  • आरामदायक स्टार्ट: पुश बटन स्टार्ट से झटपट स्कूटर चालू करें
  • चार्जिंग की चिंता नहीं: अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट
  • सुरक्षा : एंटी-थेफ्ट अलार्म और सेंट्रल लॉकिंग से अपनी स्कूटी को सुरक्षित रखें
  • स्पीड कंट्रोल स्विच से अपनी रफ्तार खुद मैनेज करें
  • रात के समय रौशन करने वाली LED हेडलाइट और DRL
  • चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग से झटपट फुल चार्ज.

AMO Jaunty Pro Battery & Engine 

इस स्कूटर में 249 W का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. ये मोटर अच्छी रफ्तार देने में मदद करता है. स्कूटर में 72V की लिथियम आयन बैटरी लगी है. ये सिंगल फुल चार्ज पर लगभग 75 से 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. एक खास बात ये है कि इतनी रेंज देने वाले कम ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में हैं. बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते हैं.

AMO Jaunty Pro Price

AMO Jaunty Pro की भारत में शुरुआती कीमत ₹77,228 के आसपास है. जिस शहर में आप रहते हैं वहां के रोड टैक्स के हिसाब से ऑन-रोड कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

ALSO READ: होंडा ला रहा है नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मिलेगा धांसू फीचर्स, कीमत बस इतनी!

ALSO READ: एकदम धांसू डील! मात्र 25,000 में घर लाएं Ather का ये लेटेस्ट Electric स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Picture of Deepak Singh

Deepak Singh

मैं सुनील कश्यप अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Trending Post