Redmi को टक्कर देने जल्द आ रहा 256GB स्टोरेज वाला Oppo का धांसू स्मार्टफोन!

Oppo Reno 11F Release Date : भारत में ओपो कंपनी अपने परफॉरमेंस से भरपूर और घातक लुक फ़ोनों के वजह से जाना जाता है। ओपो इस साल फरवरी में एक तगड़ा स्मार्टफोन Oppo Reno 11F लेकर आ रहा है। कंपनी द्वारा इस फोन को मिडरेंज के बजट प्राइस पॉइंट पर लाया जायेगा। ओपो कंपनी के इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले इसकी लीक सामने आ चुकी है। चलिए Oppo Reno 11F Release Date, स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Oppo Reno 11F Specification

यह इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह Android v14 पर बेस्ड 108MP का प्राइमरी कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में इसमें 256GB स्टोरेज और 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है। बाकि की डिटेल्स निचे टेबल में देखें –

ComponentSpecification
SmartphoneOppo Reno 11F
Resolution1080 x 2412 pixels
Display6.7 inches
Refresh Rate120Hz
Ram8 GB
Storage256 GB
Processor2.6 GHz, Octa Core Processor
ChipsetMediatek Dimensity 7050
OSAndroid v14
Rear Camera64 MP + 32 MP + 8 MP Triple Camera Setup
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Fast Charging67W Flash Charger
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes,
Pixel Density394 ppi
Brightness950 Nits
Touch Sampling Rate360Hz
Display TypePunch Hole
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
USBMass storage device, USB charging
Video Recording4K @ 30/60 fps
Oppo Reno 11F Release Date

Oppo Reno 11F Display

Oppo Reno 11F का यह फोन 6.7 इंच का है और यह बड़ा कलर AMOLED पैनल के साथ आएगा। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। इस फोन में डिस्प्ले पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ दिया जायेगा। इस फोन में अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।

Oppo Reno 11F Release Date
Oppo Reno 11F Release Date

Oppo Reno 11F Processor

Oppo Reno 11F के स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Chipest Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसमें प्रोसेसर 2.6 GHz, Octa Core Processor दिया जायेगा।

Oppo Reno 11F Release Date
Oppo Reno 11F Release Date

Oppo Reno 11F RAM and Storage

Oppo Reno 11F को फ़ास्ट चलाने और Data को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB Ram के साथ 256 GB का इंटरनल Storage दिया गया है, इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।

Oppo Reno 11F Camera

Oppo के इस धांसू स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसके रियर में 64 MP + 32 MP + 8 MP का कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। इस फोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन, सुपर मून, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। इससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Oppo Reno 11F Release Date
Oppo Reno 11F Release Date

Oppo Reno 11F Battery

इस फोन के डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर की बैटरी दी गई है, जो USB Type-C मॉडल 67W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह नॉन रिमूवेबल होगा। इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगेगा। साथ ही इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल सकता है।

Oppo Reno 11F Colour Option

Oppo का यह शानदार स्मार्टफ़ोन दो कलर आप्शन में उपलब्ध होगा, इसमें सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू कलर (Silver Gray and Ice Blue color) शामिल होंगे।

Oppo Reno 11F Release Date and Price

यह Oppo Reno 11F Release Date के बारे में बात करें तो कम्पनी द्वारा इसके लांच के बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 24 फरवरी (24 February) 2024 को लॉन्च होगा, और इसकी कीमत ₹29,990 से शुरू हो जाएगी।

Oppo Reno 11F Release Date

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read :

बहुत ही आसान तरीके से तैयार करें ये Fire Cake Recipe!

Samsung जैसे फोन की बैंड बजाने आ गया Google का पहला फोल्डेबल फोन, जानें डिटेल्स!

धमाल मचाने आने वाले हैं Samsung और OnePlus के फोल्डेबल फोन्स!

स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने आ रहा OnePlus का Nord सीरीज में 16GB RAM वाला धासुं स्मार्टफ़ोन!

बहुत ही कम कीमत में घर ले आएं 256GB Storage और 388 ppi वाला Lava का 5G स्मार्टफोन!

Leave a Comment

x