भारत में धूम मचाने आ रहा OnePlus का स्पेशल स्मार्टफोन, देखें लॉन्च डेट और डिटेल!

OnePlus 12R Launch Date In India : वनप्लस कंपनी 28 फरवरी को OnePlus 12R Genshin Impact Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन की घोषणा खुद कंपनी ने की है।

OnePlus 12R Launch Date In India
OnePlus 12R Launch Date In India

वनप्लस कंपनी इस महीने फरवरी में 6.78 inches वाली डिस्प्ले और 5500 mAh बैटरी वाला एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है, 120Hz का रिफ्रेश रेट और भी बहुत सारे जबरदस्त फीचर्स देने वाली है। इस फोन का मॉडल नाम कंपनी द्वारा OnePlus 12R Genshin Impact Edition रखा गया है, साथ ही यह एक 5G स्मार्टफोन होगा।

OnePlus 12R Launch Date In India

अगर OnePlus 12R Launch Date In India के बारे में बात करें तो कम्पनी द्वारा इसके लांच के बारे में वैश्विक बाजार के लिए इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। OnePlus का यह स्मार्टफोन 28 फरवरी (28 February), 2024 को शाम 4:30 बजे लॉन्च इवेंट शुरू होगा ।

Gift For Fans

इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले, वनप्लस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर ‘नोटिफाई मी’ ऑप्शन शुरू कर दिया गया है। यहां पर फैंस को स्पेशल एडिसन फोन जितने का मौका मिल रहा है। साथ में 40 विजेताओं को 40,000 प्राइमोजेम्स और OnePlus 12R के लिए ₹1000 का एक्सचेंज कूपन जीतने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से संबंधित एक सर्वे में 30 प्रतिभागियों में से प्रत्येक को 500 प्राइमोजेम्स से पुरस्कृत किया जा सकता है।

OnePlus 12R Design

OnePlus 12R स्मार्टफोन जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन गेम कैरेक्टर केकिंग से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आने वाला है। इस फोन में इलेक्ट्रो – वायलेट कलर और इंडस्ट्री फर्स्ट इलेक्ट्रो – इचिंग प्रोसेस मिलने वाली है। स्पेशल जेनशिन इम्पैक्ट – थीम वाले चीजों के साथ एक कस्टम – डिजाइन किये गए गिफ्ट बॉक्स में इस स्मार्टफोन को बेचा जायेगा।

OnePlus 12R Specification

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और इंटीग्रेटेड एड्रेनो 740 जीपीयू लगाया गया है। यह Android v14 पर बेस्ड 50MP प्राइमरी कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में इसमें 100W वायरलेस चार्जिंग और 5,500mAh की बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं। बाकि की डिटेल्स निचे टेबल में देखें –

ComponentSpecification
SmartphoneOnePlus 12R
Resolution2780 × 1264  pixels
Display 6.78 inches, 1.5K AMOLED ProXDR 10-bit LTPO 4.0
Refresh Rate120 Hz
RamLPDDR5X up to 16GB
StorageUp to 256GB UFS 4.0 storage
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
OSAndroid v14
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera16 MP Front Camera
Battery5,500 mAh
Fast Charging100W Fast Charging
Form factorTouchscreen
WiFiYes,
Display TypePunch Hole
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
USBMass storage device, USB charging
OnePlus 12R Launch Date In India

OnePlus 12R Display

OnePlus 12R Launch Date In India
OnePlus 12R Launch Date In India

OnePlus का यह फोन 6.78 inches का है और यह 1.5K AMOLED ProXDR 10-बिट LTPO 4.0 डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 2780 × 1264 px रेजोल्यूशन मिल रहा है। साथ ही इसमें 4500 Nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है।

OnePlus 12R Camera

OnePlus 12R के इस धांसू स्मार्टफोन के रियर में 50 MP सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी, 8 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 16 MP का वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए होगा। इस फोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

OnePlus 12R OS

यह OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर रन करता है।

अगर आपको हमारे इस OnePlus 12R Launch Date In India, स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और आप चाहें तो OnePlus 12R Launch Date In India  की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Leave a Comment

x