16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ गूगल का आ रहा यूनिक डिजाइन का फोल्डेबल फोन!

Google Pixel Fold Price In India : गूगल इस नए साल में एक तगड़ा स्मार्टफोन Google Pixel Fold लांच करने जा रहा है। यह फोन की हैंड्स ऑन तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इस फोन के एक नए डिजाइन का पता चलता है। इस स्मार्टफोन के लांच से पहले इस फोन की कुछ लीक्स सामने आ चुकी है और इस लेटेस्ट लिक से गूगल के इस फोन के डिजाइन का पता चलता है। चलिए Google Pixel Fold Price In India , स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Google Pixel Fold Price In India
Google Pixel Fold Price In India

Google Pixel Fold Specification

गूगल के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक लिक के अनुसार इस फ़ोन में Google Tensor G2 का प्रोसेसर दिया गया है। यह Android पर बेस्ड 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में इसमें 12GB रैम और 4,821 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं। बाकि की डिटेल्स निचे टेबल में देखें –

Google Pixel Fold Price In India
Google Pixel Fold Price In India
ComponentSpecification
SmartphoneGoogle Pixel Fold
Resolution2092 x 1080 pixels
Display5.8 inch OLED FullHD+ primary Display
Refresh Rate120 Hz
Ram16 GB LPDDR5
Storage256  GB UFS 3.1
ProcessorTensor G2
OSAndroid  
Rear Camera48 Megapixel Primary, 10.8 Megapixel Ultra Wide Angle Lens
Front Camera10.8 MP Front Camera
Battery4,821 mAh
Fast Charging30W  Fast Charging
Form factorTouchscreen
WiFiYes,
Display TypePunch Hole
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
USBMass storage device, USB charging
Google Pixel Fold Price In India

Google Pixel Fold Display

Google Pixel Fold Price In India
Google Pixel Fold Price In India

Google का यह फोन 5.8 इंच का है और यह फुलएचडी+ प्राइमरी स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले पंच होल टाइप के साथ दिया गया है। इस फोन में 2208 x 1840px रेजोल्यूशन मिलता है, और इसमें Full HD+ का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

Google Pixel Fold Processor

Google Pixel Fold के इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो एक लिक के मुताबिक, इसमें Tensor G2 Chipset का प्रोसेसर है। यह Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करेगा।

Google Pixel Fold RAM & Storage

लिक के मुताबिक, Google Pixel Fold को फ़ास्ट चलाने और Data को सेव रखने के लिए इसमें 16GB रैम मैमोरी सपोर्ट करता है और जिसके साथ 256GB का इंटरनल Storage दिया गया है।

Google Pixel Fold Camera

Google Pixel Fold Price In India
Google Pixel Fold Price In India

लिक के मुताबिक, Google के इस धांसू स्मार्टफोन के रियर में ओआईएस फीचर से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस मौजूद है। यह एफ/2.2 अपर्चर वाले 10.8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/3.06 अपर्चर वाले 10.8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Google Pixel Fold Battery

इस फोन के डिवाइस को पावर देने के लिए 4,821 mAh लिथियम पोलिमर का बैटरी बैटरी दी गई है, कंपनी ने दावा किया है की यह फुल यूज़ में 24 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है। जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल मिला हुआ है। गूगल ने अपने इस फोल्डेबल फोन को वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है।

Google Pixel Fold Price In India

यह Google Pixel Fold Price In India के बारे में बात करें तो इस फोन की घोसणा जल्द कर दी जाएगी। यह Google Pixel Fold के बारे में बात करें तो एक लिक के द्वारा इसके लांच के बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह डिवाइस के लॉन्चिंग की अक्टूबर (October) के महीने में आने की उम्मीद की जा सकती है।

Google Pixel Fold Price In India
Google Pixel Fold Price In India

अगर आपको हमारे इस Google Pixel Fold Price In India, स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और आप चाहें तो Google Pixel Fold Price In India की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Leave a Comment

x