Latest OTT Release January 2024: इस हफ्ते ओटीटी पर कई मसालेदार फिल्में और सीरीज आ रही है मचाने धमाल, जाने कहानी क्या है

Latest OTT Release January 2024: नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का फिर से हमारे इस नये आर्टिकल में स्वागत है दोस्तों आज मै आप सभी लोगो को (Latest OTT Release January 2024) इसी हप्ते में OTT पर टॉप 5 फिल्मों और सीरीज की कहानी को बताऊंगा.तो अब आप को बहुत मजा आने वाला है तो आप अब आराम से अपने हाथ में काफी को लेकर बैठ जाईये. इसके अलावा थ्रिलर, सस्पेंस से भरी कई और फिल्में भी इस हफ्ते देखने को मिलने वाली हैं. आइए डिटेल्स में पूरी जानकारी को जानते हैं.

Indian Police Force की कहानी

Indian Police Force, की बात करें तो यह Prime Video पर उपलब्ध है. इंडियन पुलिस फ़ोर्स मूवी की शुरुआत सीरियल बम धमाकों से होती है जो की दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहरों में किए जा रहे हैं. इसके बाद इन धमाकों का पता लगाने और रोकने के लिए पुलिस ऑफिसर की एक टीम लगाई जाती है जिसमें कबीर मलिक (सिद्दार्थ मल्होत्रा) और विक्रम (विवेक ऑबरॉय), और एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) को आंतकवादी हमलों से जूझता दिखाया गया है.

ये तीनों मिलकर आतंकवादियों तक कैसे पहुंचते हैं यही इसकी कहानी है. फिल्म में एक्शन के साथ साथ देशभक्ति का डोज भी दिया गया है. रोहित शेट्टी की ओर से कॉप यूनिवर्स में बनाई गई यह पहली वेब सीरीज है. डायरेक्टर इससे पहले Singham, Singham Returns, Simmba और Sooryavanshi जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. तो यही कहाँ किसी से कम होने वाली है.

Latest OTT Release Date

The Bequeathed (लेक्चरर की कहानी)

The Bequeathed की कहानी की बात करें तो यह एक लेक्चरर की कहानी है जिसका नाम किम ह्यून जू है. एक बार उसे एक अनजाना फोन कॉल आता है जिसमें बताया गया है कि उसके अंकल चल बसे हैं. किम को अब विरासत में एक पारिवारिक कब्रिस्तान मिलता है. उसके लिए तो यह बहुत खुशी की बात थी, लेकिन जल्द ही वह एक डरावनी जगह में जा फंसता है जहां मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस साउथ कोरियन ड्रामा में सस्पेंस और हॉरर का फुल डोज है. यह Kang Tae-kyung वेबटून पर आधारित है.The Bequeathed की कहानी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Kubra (तुर्किश ड्रामा सीरीज)

वही अगर Kubra की कहानी की बात करें तो यह एक साइकॉलॉजिकल सस्पेंस फिल्म है.और यह फिल्म अफसिन कुम 2020 नॉवल पर आधारित है. इसमें गोखन सोहिनोलू नाम का एक शख्स दिखाया गया है जिसे अनजाने कुबरा नामक इंटरनेट यूजर से गुप्त मैसेज, भविष्य की चेतावनी आदि प्राप्त होने लगते हैं. यह व्यक्ति साहिनोलू को ऑनलाइन फ्रेंडशिप के दौरान मिला था. धीरे धीरे साहिनोलू इसमें फंसने लगता है. वह इस जंजाल से कैसे निकल पाता है, यही इसकी कहानी है. Netflix पर तुर्किश ड्रामा सीरीज Kubra रिलीज हो चुकी है. और लोगो ने इसे खूब पसंद किया है.

Sixty Minutes (जर्मन एक्शन फिल्म)

और वही अगर सिक्स्टी मिनट्स की बात करें तो यह एक जर्मन एक्शन फिल्म है. इसको लोगो ने बहुत पसंद किया है . जिसमें एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर को दिखाया गया है. इसका नाम ऑक्टाविया है. फिल्में दिखाया गया है कि उसकी बेटी का जन्मदिन है जिसके जश्न में पहुंचने के लिए उसके पास केवल 60 मिनट का समय है. अगर वह 60 मिनट में नहीं पहुंचता है तो वह उस पर से अपना हक खो देगा. वो हर हालत में अपनी बेटी तक पहुंचना चाहता है.

लेकिन उसके रास्ते में 60 मिनटों में बहुत मुसीबतें का सामना करना पड़ता है. यही फिल्म का थ्रिल है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Latest OTT Release Date

(Latest OTT Release January 2024) Hazbin Hotel

Hazbin Hotel वेब सीरीज है इसको Prime Video पर देखा जा सकता है. इस फिल्म की बात करें तो इसमे आपको काफी जादा मजा आने वाला है.यह वेब सीरीज 8 हिस्सों में उपलब्ध है. यह प्रिंसेस ऑफ हेल की कहानी है जो एक पुनर्वास होटल बनाती है. लेकिन यहां पर कई शैतान मौजूद हैं जिनको मुक्ति का एक मौका यहां दिया जाता है. यह एक एडल्ट एनिमेशन सीरीज है.

Latest OTT Release January 2024: ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी धन्यवाद.

Leave a Comment

x