Vivo X 100 Series Launch Date In India: सैमसंग की नैया डुबो देगा ये फोन!

Vivo X 100 Series Launch Date In India: Vivo अपना एक और नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रही है। आने वाले इस नए साल में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Vivo X100 सीरीज लॉन्च होने जा रहा है। Vivo इस सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी। यह दोनों ही फोन स्मार्टफोन मार्केट में धमाल का मचा देगा।

Vivo अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया फोन Vivo X100 लॉन्च करने जा रही है। आने वाले नए साल 2024 में ये नया स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है। Vivo अपने फैंस के लिए अपकमिंग डिवाइस का टीजर जारी किया है। Vivo चीनी मार्केट में Vivo X100 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर भी देगा। आगे हम इस फोन की लॉन्चिंग डेट, स्पेसिफिकेशन,फीचर, प्राइसेज और इस स्मार्टफोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स जानेंगे।

Vivo X 100 Series Launch Date In India

2024 के नए साल में Vivo एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Vivo भारत में Vivo X100 सीरीज की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। Vivo कंपनी 4 January, 2024 को Vivo X100 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगा। ये न्यूज़ Vivo ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा है। यह स्मार्टफोन पहले 3 जनवरी, 2024 को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही 4 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे हमारे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X100 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। दोनों ही फोन्स MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करेगें। कंपनी ने इसमें Vivo V3 चिप भी देगा। ये डिवाइसेस Zeiss ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

Vivo X 100 Series Launch Date In India

ComponentsSpecification
SmartphoneVivo X100
Launch Date in India4 January, 2024 (Expected)
Display Size6.78-inch LTPO AMOLED display
ProcessorMediaTek Dimensity 9300 Chipset
RAM16 GB
Storage512 GB
Rear Camera50MP Sony IMX920 VCS Bionic primary sensor, 50MP ultra-wide-angle camera and 64MP OIS
Front Camera32 MP Front Camera
Battery5400 mAh Large Battery
Refresh RateHDR10+, 120Hz Refresh Rate
Charger50W Wireless Charging Support
Brightness3000 Nits
OSAndroid 14
Resolution1.5K pixels
Camera SetupTriple Camera Setup
Network Support5G SA/NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4
Price (Expected)Rs. 56,000 (Expected)
ColoursAsteroid Black, Startrail Blue and Sunset Color

Vivo X100 डिस्प्ले (Display)

Vivo X100 में 6.78-inches का LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिस पर 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन हो सकता है और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। साथ ही Vivo के इस फ़ोन में 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo X 100 Series Launch Date In India

Vivo X 100 Series Launch Date In India
Vivo X 100 Series Launch Date In India

Vivo X100 Processor

Vivo X100 फोन का प्रोसेसर भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का होगा। Vivo द्वारा इस फोन में 4 नैनो मीटर प्रक्रिया पर बेस्ड MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट लगाया जा सकता है। Vivo X 100 Series Launch Date In India साथ ही ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू मिल सकता है।

Vivo X100 बैटरी (Battery)

Vivo X 100 Series Launch Date In India इस फोन में बहुत ही पावरफुल बैटरी दे सकता है। Vivo X100 में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है।

Vivo X100 कैमरा (Camera)

इस स्मार्टफोन में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर हो सकता है। साथ ही 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा, OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड भी मिलेगा। साथ ही इसमें एक समर्पित V3 इमेजिंग चिप भी लगी होगी। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मॉजूद होगा।

Vivo X 100 Series Launch Date In India
Vivo X 100 Series Launch Date In India

Vivo X 100 Series Launch Date In India Price

अभी हमारे भारत में Vivo X100 सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी भी 4 जनवरी को ही मिलेगी। हालांकि अगर चीन के मार्केट की बात करें तो वहां कंपनी ने इसे 4,999 युआन यानी करीब 56000 हजार रुपये में लॉन्च किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo X100 स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास लॉन्च हो सकता है।

Vivo X100 Colors Option

Vivo X100 तीन कलर में लॉन्च हो सकता है। भारत में Vivo का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन एस्टेरॉयड ब्लैक (Asteroid Black), स्टारट्रेल ब्लू (Startrail Blue) और सनसेट कलर (Sunset color) के साथ लॉन्च हो सकता है।

Vivo X 100 Series Launch Date In India

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Realme GT 5 Pro Launch Date In India: 5400 mAh पॉवरफ़ुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ खूबसूरत लुक वाला Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन!

Oppo A59 5G Launched In India: DSLR कैमरे का काम तमाम करने आया मात्र 14,999 वाला 5G फ़ोन !

New Mobile Launch 5G In India: 108 MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स तहलका मचाने आ रहे!

Lava Storm 5G Launch Date In India: Realme को टक्कर देनें आया 5000 mAh बैटरी वाला Lava Storm 5G स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेंशन!

iQOO Neo 9 Launch Date In India: 50 MP दमदार कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 9 स्मार्टफोन, देखें फीचर्स!

Leave a Comment

x