Main Yahan Tu Wahan Cast: पत्नी थी घर से दूर, नौकरानी के साथ लिए पूरे मज़े !

Main Yahan Tu Wahan Cast: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम मैं यहां तू वहां कास्ट (Main Yahan Tu Wahan Cast) के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह एक बेहद ही लोकप्रिय वेब सीरीज है. यह वेब सीरीज इसी दिसंबर में आने वाला है. इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख जाएंगे. यह उल्लू की अब तक की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक बन चुका है. इस वेब सीरीज में हमें भारती झा और रितु राय जैसे बेहतरीन अदाकारा दिख जाएंगी.

Main Yahan Tu Wahan Cast
Main Yahan Tu Wahan Cast

ऐसी कहानी आपने अब तक कभी नहीं देखी होगी. इस वेब सीरीज में हमें कास्टिंग (Main Yahan Tu Wahan Cast) दमदार और स्टोरी शानदार दिखेगी. यह वेब सीरीज युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस वेब सीरीज में हमें सारे पात्र एक से बढ़कर एक दिखेंगे. अक्सर ही ऐसी वेब सीरीज का युवा वर्ग काफी जोरों शोरों से इंतजार करते हैं. उल्लू अपने प्लेटफार्म पर ऐसे वेब सीरीज की भरमार रखता है. हर महीने उल्लू अपने प्लेटफार्म पर ऐसे वेब सीरीज लाया करता है. भर्ती झा जैसे कलाकार को उल्लू के कई वेब सीरीज में नजर आ चुके है. आने वाली कई वेब सीरीज में भी नजर आ सकती है.

Main Yahan Tu Wahan Cast

Bharti Jha

Main Yahan Tu Wahan Cast
Main Yahan Tu Wahan Cast

पहले भी उल्लू की कई वेब सीरीज में दिख चुकी हैं. यह एक अव्वल दर्जे की अदाकारा है. यह अपने आप को काफी बोल्ड अंदाज में लोगों के समक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं. यह अपने वेब सीरीज में खुलकर सीन दिया करती है.

Ritu Rai

Main Yahan Tu Wahan Cast
Main Yahan Tu Wahan Cast

इस वेब सीरीज में यह भारती झा की फ्रेंड का किरदार निभाती हुई नजर आती है. इस वेब सीरीज में काफी अच्छा कार्य किया है.

Main Yahan Tu Wahan Story

कहानी के रूप में हमें एक महिला जो लॉकडाउन में फंसी हुई है वह अपने पापा के घर पर रुकी हुई दिखती है. उसके पापा के घर पर उसके पापा के एक और दोस्त फस चुके हैं. वहां पर केवल वही दोनों रहते हैं और कोई नहीं रहता. दूसरी तरफ हम यह देखते हैं कि एक बार भूतकाल में इस महिला को एक दूसरी महिला मिली हुई रहती है, जो कहीं से भागती हुई आती है. जब इस महिला ने उससे पूछा कि तुम भागती हुई क्यों आ रही हो तब उसे महिला ने बोला मेम साहब मेरे पति ने मुझसे शादी करने के बाद मुझे बेच दिया.

Main Yahan Tu Wahan Cast
Main Yahan Tu Wahan Cast

उसने मुझे जहां बेचा था वहां मेरे साथ बहुत जुल्म होता था इसीलिए मैं वहां से जैसे तैसे भाग कर आ रही हूं. इस पर महिला बोलती है कि तुम बिल्कुल भी मत घबराओ मैं तुम्हारी पूरी मदद करती हूं. वह महिला बोलती है ठीक है. मेम साहब आपका बहुत धन्यवाद इतना कह कर यह महिला वहां से चली जाती है. फिर एक दिन इस महिला ने उसको दूर किसी दूसरे मकान में फंसे हुए अपने पति के पास भेज देती है और कहती है तुम वहां जाओ मेरे पति वहा है. उनकी देखरेख करो वह वहां पर अकेले फस गए हैं.

Main Yahan Tu Wahan Cast
Main Yahan Tu Wahan Cast

अगर तुम वहां चली जाओगी तो उनकी काफी मदद हो जाएगी. तुम उन्हें खाना बना कर खिला सकती हो और घर का कार्य भी कर सकती हो. इस पर वह मान जाती है और कहती है ठीक है मैं चली जाती हूं. और वह उसके पति के घर चली जाती है जब वह उसके पति के घर जाती है तो उसका पति उसे देखकर हक्का-बक्का रह जाता है. उसने कई दिनों से किसी महिला को नहीं देखा था उसे देखते ही वह उसके ऊपर मोहित हो जाता है. हालांकि ट्रेलर में हमें सिर्फ इतना ही दिखाया गया है आगे की कहानी देखने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी.

Main Yahan Tu Wahan
Main Yahan Tu Wahan

वहीं कहानी के दूसरे तरफ रुख डालें तो उस महिला के पिता के जो दोस्त रहते हैं वह उस महिला के ऊपर कुदृष्टि डालते हैं. और महिला का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन क्या हुआ ऐसा करते में सफल होते हैं या नहीं, इसके लिए कहानी देखना अत्यंत आवश्यक है. तीसरे पहली में यह भी निकाल कर आता है कि जिस पुरुष ने इस महिला को बेचा था वह उसकी मेमसाब के पिता का दोस्त निकलता है. एक दिन इस महिला ने फोन पर कहा कि वही वह आदमी है जिसने मुझे भेजा था. इसके बाद क्या होता है यह तो आपको वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. आप इसे उल्लू एप पर देख सकते है.

Main Yahan Tu Wahan Overview

InformationDetails
Series NameMain Yahan Tu Wahan
GenreAdult (18+), Erotic
Release Date December, 2024
OTT PlatformULLU App
Lead CastBharti Jha, Ritu Rai
Main Yahan Tu Wahan Overview

ऐसे ही ढेर सारे वेब सीरीज की कास्टिंग, स्टोरीज के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

Vivahit Jeevan Cast: शादी के पांच साल बाद बुझी हुई आग फिर से धधक उठी!

Besudh ULLU App Series Cast: माँ और बेटी को नशे की गोली देकर किया कांड !

Leave a Comment

x