How To Block Ads On Phone: फोन में आने वाले ads से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीके!

How To Block Ads On Phone आज के सिचुएशन में हम अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं और साथ ही हम अपने सभी जरूरी काम अपने फोन से करने लगे हैं क्योंकि वो काम आसानी से हो जाते हैं। हमें अपने फोन में किसी जरुरी काम को करते समय एक प्रॉब्लम आ जाती है और वो प्रॉब्लम विज्ञापन है। हम जब अपने महत्वपूर्ण काम (Important Work) को फोन पर कर रहे होते हैं तो उसी टाइम हमारे फोन एक विज्ञापन (Advertisement) आ जाता है जिससे हम डिस्टर्ब हो जाते है।

हमारे फोन पर आजकल सभी जरूरी काम आसानी से हो जाते हैं। प्रॉब्लम तब आती है जब किसी महत्वपूर्ण काम के बीच विज्ञापन आ जाए। आपने एंड्रॉयड फोन में देखे होंगे जिसमें ऐड्स जरूर दिखाई देते हैं और How To Block Ads On Phone इस ऐड्स के आ जाने से हम डिस्टर्ब हो जाते हैं। हमारे फोन में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर तो विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्शन मिल जाता है। हमारे एंड्ऱॉयड फोन में जब भी ऐड आते हैं तो हमें उसे पूरा देखना ही पड़ता है और फिर देखने के बाद उसे क्रोस प्रेस करके बंद करना पड़ता है।

इस ऐड्स से लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं। बहुत कम ही लोग यह जानते होंगे कि हम इन विज्ञापन को बहुत आराम से ब्लॉक कर सकते हैं यानी की इन How To Block Ads On Phone विज्ञापन को आराम से ब्लॉक किया जा सकता है। आगे हम बताने जा रहे हैं कि एंड्रॉयड फोन पर ऐड्स को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है? ऐड्स ब्लॉक करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन जरूरी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके फोन में ऐड्स आने बंद हो जाएंगे।

फ़ोन पर विज्ञापन कैसे ब्लॉक करें? (How to block ads on phone)

एंड्रॉयड फोन पर ऐड्स ब्लॉक करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे। How To Block Ads On Phone आगे हम इन जरूरी स्टेप्स को लाइन वाइज बता रहे हैं।

1- आपको सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा।

2- इसके बाद आपको गूगल पर टैप करना होगा।

3- फिर आपको Manage your google account पर क्लिक करना होगा।

4- जैसे ही आप इस Manage your google account ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिल जाएगा।

5- इसके बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल होगा।

6- फिर आपको ‘Personalized Ads’ मिलेगा।

7- फिर इसके नीचे आप देख सकेंगे कि आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक हो रही है, जिसकी वजह से आपको ऐड दिखाई देने लगती है।

8- फिर Personalized Ads के नीचे आपको ‘My Ad Center’ का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

9- उसके बाद जैसे ही इसपर आप टैप करेंगे तो आपके सामने Personalized Ads का टॉगल खुल जाएगा।

10- इस Personalized Ads के टॉगल को आप बंद मतलब की OFF कर दीजिये।

11- अब आपको Settings में जाकर गूगल पर टैप करना होगा।

12- फिर आप Delete Advertising ID पर टैप करके इसे डिलीट कर दीजिये।

ये सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको फोन पर किसी भी तरह की कोई ऐड्स नहीं दिखाई देगी।

फ़ोन पर विज्ञापन को ब्लॉक क्यों करें? How To Block Ads On Phone

जब भी आप अपना फोन चला रहे होते हैं और आप इंटरनेट (Internet) पर जब भी कुछ काम कर रहे होते हैं, तो इसी दौरान आपके फोन में कई पॉप अप एड्स आ जाते हैं। ऐसे में आपको अपने काम करने में काफी दिक्कतें होती हैं। इन एड्स (Ads)से बचने का एक ही रास्ता कि आप इन How To Block Ads On Phone विज्ञापनों को ब्लॉक कर दें। अगर आप इसको ब्लॉक कर देंगे तो आपके फोन में एड्स आने बंद हो जाएंगे। फिर आपको फोन चलाते समय कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी। फिर हम अपने जरूरी काम (Important Work) को बहुत आसानी से कर सकेंगे।

How To Block Ads On Phone

How To Block Ads On Phone
How To Block Ads On Phone

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

How To Block Ads On Phone

Leave a Comment

x