Uttrakhand Tunnel News: देश में अब 17 दिन का इंतजार खत्म, सुरंग से सही सलामत बाहर निकाले गए सारे मजदूर; जाने पूरी जानकारी

Uttrakhand Tunnel News: नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का हमारे इस नए आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग Uttrakhand Tunnel News से सम्बंधित सारी घटनाओ के बारे में जानेंगे तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें आपको बता दें कि 12 नवंबर 2023 को सिल्कयारा से बारकोट तक निर्माणाधीन सुरंग में 60 मीटर हिस्से में मलबा गिरने से सुरंग ढह गई.

फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा तत्काल संसाधन जुटाए गए. पांच एजेंसियों- ओएनजीसी, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल को राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि ये पाचों कंपनी आपस में मिलाकर इस मिशन को एक कामयाब मिशन बनायें|

Uttrakhand Tunnel News: सुरंग से 41 मजदूरों के रेस्क्यू पर देशभर में जश्न

Uttrakhand Tunnel News: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के सफल बचाव के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. मजदूरों के गांवों में कल से जश्न मनाया जा रहा है और पटाखे फोड़े जा रहे हैं. दिवाली के दिन ही ये हादसा हुआ था और तब से मजदूर टनल में फंसे हुए थे.

और मै आपको सबसे बड़ी खुशी की बात यह है की सुरंग में फसें सभी 41 मजदूर अब सकुशल सुरक्षित हैं और उन्हें सुरंग में से बाहर निकल लिया गया है और चिन्यालीसौर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और सभी 41 मजदूरो का डॉक्टर अच्छी तरह से देखभाल कर रहें है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हॉस्पिटल में भर्ती मजदूरों से फ़ोन पर बात किया और उनके हौशले को बुलंद किया और सभी मजदूरों के घर वाले अब बहु ही खुश हैं

उत्तराखंड टनल न्यूज़

Uttrakhand Tunnel News: एक घंटे में निकाले गए 400 घंटे तक फंसे मजदूर

Uttrakhand Tunnel News: तो मैं आपको बता दूँ कि सुरंग में करीब 400 घंटे तक फंसे रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में बहुत मुस्किल का सामना करना पड़ा । मजदूर सुरंग में जिन्दगी और मौत के बीच पड़े हुए थे | 17 दिन तक बचाव अभियान उम्मीद और नाउम्मीदी के बीच झूलता रहा। मंगलवार को जब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह सिलक्यारा पहुंचे और मुख्यमंत्री भी सिलक्यारा लौटे तो संकेत साफ हो गए कि आज मजदूरों के अंधेरी सुरंग से बाहर निकलने का समय आ गया है। मजदूरों ने अपने अन्दर के आत्मविश्वाश को कम नहीं होने दिया

और शाम होते ही खबर आ गई। 12 नवंबर को दिवाली के दिन 4 मजदूर सुरंग में फंसे थे और 17वें दिन बाहर निकले। बड़े साहस की बात यह है की सुरंग के अन्दर सभी मजदूर अपने जिंदगी की तलाश में लगे थे और बाहर राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, अधिकारी और कर्मचारियों ने जी-तोड़ मेहनत और जज्बे से इस मिशन को मुकाम तक पहुंचाया है। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम टीमें पूरे 17 दिन तक पूरी तन्मयता और मनोयोग से रेस्क्यू में जुटी रहीं। मुख्यमंत्री धामी निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने साथ ही रेस्क्यू टीमों की हौसला- बढाया करते रहते थे ।

Uttrakhand Tunnel News: रेस्क्यू टीमों को सलाम

Uttrakhand Tunnel News: रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, NHAIDCAL, टीएचडीसी, उत्तराखंड शासन, जिला प्रशासन, थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। और इस मिशन को एक कामयाब मिशन बनाया है आज पूरा देश रेस्क्यू टीमों को सलाम कर रहा है और उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिन्होंने इस इस मिशन को एक कामयाब मिशन बनाया है उनका आज पूरा देश तहे दिल से आदर और सम्मान करता है

ऐसे ही और अच्छी-अच्छी जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर धन्यबाद |

Leave a Comment

x